UPSC ESE 2026 Exam Date: यूपीएससई ईएसई प्रीलिम्स एग्जाम शेड्यूल upsc.gov.in पर जारी, 8 फरवरी को होगी परीक्षा

Abhay Pratap Singh | November 6, 2025 | 06:38 PM IST | 1 min read

यूपीएससी ईएसई चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा (चरण 1), मुख्य परीक्षा (चरण 2) और व्यक्तिगत परीक्षण चरण शामिल है।

यूपीएससई ईएसई 2026 प्रारंभिक परीक्षा पेपर-1 और पेपर-2 के लिए आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपीएससई ईएसई 2026 प्रारंभिक परीक्षा पेपर-1 और पेपर-2 के लिए आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2026 (ESE Prelims 2026) का आधिकारिक परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। नवीनतम अधिसूचना के अनुसार, यूपीएससई ईएसई प्रीलिम्स 2026 एग्जाम 8 फरवरी, 2026 को देशभर में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

यूपीएससी ईएसई 2026 प्रारंभिक परीक्षा दो पेपरों के लिए दो पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली में सामान्य अध्ययन एवं इंजीनियरिंग अभिक्षमता (पेपर-1) की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं, दूसरी पाली का समय विषय-विशिष्ट पेपर (पेपर 2) के लिए दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे है।

आयोग द्वारा यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स 2026 पेपर 2 का आयोजन चार इंजीनियरिंग विषयों सिविल , मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार इंजीनियरिंग के लिए अलग-अलग किया जाएगा। उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर यूपीएससई ईएसई प्रीलिम्स एग्जाम 2026 का शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।

Also readUPSC Result 2025: यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट फाइनल रिजल्ट upsc.gov.in पर घोषित, उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

यूपीएससी ईएसई 2026 परीक्षा चार इंजीनियरिंग शाखाओं में कुल 474 पदों को भरने के लिए आयोजित की जाएगी। यूपीएससी ईएसई चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा (चरण 1), मुख्य परीक्षा (चरण 2) और व्यक्तिगत परीक्षण चरण शामिल है। ईएसई प्रीलिम्स में सफल कैंडिडेट यूपीएससी ईएसई मेन्स 2026 में उपस्थित होंगे।

UPSC ESE Prelims 2026 Exam Date: परीक्षा कार्यक्रम

नीचे सारणी में यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स 2026 एग्जाम शेड्यूल की जांच कर सकते हैं:

परीक्षा तिथि और दिनविषयपेपर का प्रकारपरीक्षा की अवधिकुल अंक
8 फरवरी, 2026
(रविवार)
सामान्य अध्ययन एवं इंजीनियरिंग अभिक्षमता (पेपर-1)
ऑब्जेक्टिव टाइप120 मिनट ( 2 घंटे)200 अंक
सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार इंजीनियरिंग
(विषय-विशिष्ट पेपर 2)
ऑब्जेक्टिव टाइप
180 मिनट (3 घंटे)300 अंक

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications