Abhay Pratap Singh | November 6, 2025 | 05:45 PM IST | 2 mins read
क्लैट 2026 एप्लीकेशन फॉर्म में समय-सीमा के बाद सुधार के लिए किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।

नई दिल्ली: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLUs) की ओर से स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) लॉ कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया कल बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीवार आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर 7 नवंबर तक क्लैट 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्लैट 2026 आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और एनआरआई उम्मीदवारों के लिए 4,000 रुपये तथा एससी एससी, एसटी, बीपीएल और दिव्यांग श्रेणी के कैंडिडेट के लिए 3,500 रुपये है। क्लैट 2026 परीक्षा 7 दिसंबर, 2025 को दोपहर 2:00 से शाम 4:00 बजे तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “क्लैट 2026 के अभ्यर्थियों को 9 नवंबर, 2025 को रात 11.59 बजे तक या उससे पहले आवेदन पत्र में दर्शाई गई अपनी परीक्षा स्थान वरीयताओं को संपादित करने का अवसर दिया गया है। परीक्षा स्थान में परिवर्तन के लिए बाद में किए गए अनुरोध स्वीकार नहीं किए जाएंगे।”
नवीनतम सूचना में आगे कहा गया कि, “अभ्यर्थी इस अवसर का उपयोग अपने नाम, जन्मतिथि, आवेदित कार्यक्रम (यूजी/पीजी) तथा आरक्षण पात्रता की समीक्षा करने तथा यदि आवश्यक हो तो उसे सही करने के लिए भी कर सकते हैं।” क्लैट 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त, 2025 से शुरू है।
पात्रता के अनुसार, न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों में कक्षा 12वीं परीक्षा पास उम्मीदवार क्लैट यूजी 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, क्लैट पीजी 2026 के लिए आवेदक के पास कम से कम 50% अंकों में एलएलबी में स्नातक डिग्री हो। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (सीएलएटी) का आयोजन भारत में 25 राष्ट्रीय लॉ विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) लॉ कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। इसके अलावा, कई संबद्ध विश्वविद्यालय और संगठन भी क्रमशः प्रवेश और भर्ती के लिए क्लैट स्कोर का उपयोग करते हैं।