UPSC ESE 2024 Exam: यूपीएससी ईएसई परीक्षा तिथि जारी, दो शिफ्ट में होगा आयोजन

यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन 2024 में शामिल होने वाले अभ्यर्थी के लिए आयोग द्वारा वेबसाइट http://upsconline.nic.in पर जल्द प्रवेश पत्र अपलोड किया जाएगा।

संघ लोक सेवा आयोग रविवार के दिन पूरे भारत में इंजीनियरिंग सर्विसेज (प्री) एग्जाम 2024 आयोजित करेगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
संघ लोक सेवा आयोग रविवार के दिन पूरे भारत में इंजीनियरिंग सर्विसेज (प्री) एग्जाम 2024 आयोजित करेगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | February 8, 2024 | 09:02 PM IST

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी ईएसई 2024 (प्रारंभिक) परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। यूपीएससी ईएसई 2024 परीक्षा 18 फरवरी दिन रविवार को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं।

यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन 2024 प्रारंभिक परीक्षा दो सत्र में आयोजित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताया गया कि परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर ई-प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट ले जाना होगा। बिना एडमिट कार्ड के कैंडिडेट को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी को ई-प्रवेश पत्र में दर्ज फोटो पहचान पत्र ले जाना आवश्यक है।

Also readUPSC IES-ISS Marks 2024: यूपीएससी आईईएस-आईएसएस परीक्षा के अंक जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

उम्मीदवार परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों पर अभ्यावेदन 19 से 25 फरवरी शाम 6 बजे तक "ऑनलाइन क्वेश्चन पेपर रिप्रेजेंटेशन पोर्टल (QPRep)" के माध्यम से आयोग को भेज सकते हैं। 25 फरवरी के बाद प्राप्त अभ्यावेदन पर आयोग विचार नहीं करेगा।

यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन 2024 टाइम टेबल: चेक करें

परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए बिंदुओं का पालन कर एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “Notice: Engineering Services (Preliminary) Examination, 2024” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद स्क्रिन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा।
  • नोटिफिकेशन की जांच करें और प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications