यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन 2024 में शामिल होने वाले अभ्यर्थी के लिए आयोग द्वारा वेबसाइट http://upsconline.nic.in पर जल्द प्रवेश पत्र अपलोड किया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | February 8, 2024 | 09:02 PM IST
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी ईएसई 2024 (प्रारंभिक) परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। यूपीएससी ईएसई 2024 परीक्षा 18 फरवरी दिन रविवार को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं।
यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन 2024 प्रारंभिक परीक्षा दो सत्र में आयोजित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताया गया कि परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर ई-प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट ले जाना होगा। बिना एडमिट कार्ड के कैंडिडेट को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी को ई-प्रवेश पत्र में दर्ज फोटो पहचान पत्र ले जाना आवश्यक है।
Also readUPSC IES-ISS Marks 2024: यूपीएससी आईईएस-आईएसएस परीक्षा के अंक जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
उम्मीदवार परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों पर अभ्यावेदन 19 से 25 फरवरी शाम 6 बजे तक "ऑनलाइन क्वेश्चन पेपर रिप्रेजेंटेशन पोर्टल (QPRep)" के माध्यम से आयोग को भेज सकते हैं। 25 फरवरी के बाद प्राप्त अभ्यावेदन पर आयोग विचार नहीं करेगा।
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए बिंदुओं का पालन कर एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं: