एसबीआई क्लर्क जूनियर एसोसिएट प्री एग्जाम का आयोजन 5 जनवरी से 12 जनवरी तक किया गया था। योग्य उम्मीदावारों के लिए मेन एग्जाम का आयोजन फरवरी माह में किया जा सकता है।
Abhay Pratap Singh | February 8, 2024 | 07:55 PM IST
नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में क्लर्क जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता और बिक्री) के लिए जल्द प्रारंभिक स्कोरकार्ड जारी किया जाएगा। आधिकारिक घोषणा के बाद उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 वेबसाइट https://sbi.co.in/web/careers/current-openings पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के तहत एसबीआई द्वारा कुल 8,283 रिक्त पदों को भरा जाएगा। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स स्कोरकार्ड 2024 लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या व जन्म तिथि की सहायता से देख सकेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में जूनियर एसोसिएट प्रारंभिक परिणाम 2024 जारी किए जाने की संभावना है। बता दें कि परीक्षा आयोजित करने वाली संस्थान ने एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम और तिथि की अभी तक घोषणा नहीं की है।
एसबीआई ने इन पदों पर भर्ती के लिए 5 जनवरी से 12 जनवरी 2024 के बीच प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी। मुख्य परीक्षा फरवरी माह में कराए जाने की उम्मीद है। मेन एग्जाम के लिए योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन के बाद बैंक की वेबसाइट से अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकेंगे।
आधिकारिक घोषणा के बाद परीक्षा में शामिल उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर स्कोर कार्ड देख सकते हैं: