UPSC EPFO JTO Recruitment: यूपीएससी ईपीएफओ जेटीओ भर्ती के तहत इंटरव्यू के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी

Abhay Pratap Singh | March 21, 2024 | 10:02 PM IST | 2 mins read

जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर पद के लिए शॉर्टलिस्ट मानदंडों के खिलाफ उम्मीदवार दस्तावेज के साथ 31 मार्च तक अभ्यावेदन दर्ज करा सकते हैं।

यूपीएससी ईपीएफओ जेटीओ भर्ती के माध्यम से 86 रिक्त पद भरे जाएंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपीएससी ईपीएफओ जेटीओ भर्ती के माध्यम से 86 रिक्त पद भरे जाएंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में जूनियर अनुवाद अधिकारी (जेटीओ) पद पर भर्ती के तहत इंटरव्यू के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जाकर चयन सूची देख सकते हैं।

आयोग ने कहा कि जो उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट करने के लिए अपनाए गए मानदंडों और तौर-तरीकों के अनुसार अपनी अस्वीकृति के खिलाफ आपत्ति उठाना चाहते हैं, वे 31 मार्च तक दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अभ्यावेदन स्पीड पोस्ट/ ईमेल आईडी (upsc.spc1@nic.in) या स्वयं जाकर दिए गए पते पर दर्ज करानी होगी।

उम्मीदवारों को उठाई गई चुनौतियों से संबंधित दस्तावेज, “अवर सचिव (एसपीसी-1), कमरा नंबर-3, मुख्य भवन, यूपीएससी, धौलपुर हाउस, शाहजहाँ रोड, नई दिल्ली- 110069” पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से या स्वयं जाकर देना होगा। आयोग ने कहा अभ्यावेदन के लिए इसके अलावा किसी भी अन्य पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा।

Also readUPSC EPFO PA Recruitment 2024: यूपीएससी ईपीएफओ पीए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 7 मार्च से करें आवेदन

आयोग ने बताया कि साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के तौर-तरीके, अस्वीकृति के कारण और प्रारंभिकता का उल्लेख अधिसूचना में किया गया है। आयोग ने आगे कहा कि उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अभ्यावेदन और दस्तावेजों की जांच की जाएगी। मानदंड के अनुसार सही पाए जाने पर आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती अभियान के तहत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) श्रम और रोजगार मंत्रालय में जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर के कुल 86 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। यूपीएससी ईपीएफओ जेटीओ भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।

UPSC EPFO JTO Recruitment 2024: डाउनलोड करें

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर यूपीएससी ईपीएफओ जेटीओ इंटरव्यू लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज, पर उपलब्ध “UPSC EPFO JTO 2024” भर्ती संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट पीडीएफ फाइल में स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी
  • भविष्य के संदर्भ के लिए उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications