UPSC CSE Mains Result 2025: यूपीएससी सीएसई मेंस रिजल्ट घोषित, upsc.gov.in पर चेक करें परिणाम पीडीएफ

Santosh Kumar | November 11, 2025 | 10:04 PM IST | 2 mins read

आयोग द्वारा यूपीएससी मुख्य परीक्षा 22 से 31 अगस्त, 2025 तक आयोजित की गई और इसमें लगभग 14,161 उम्मीदवार शामिल हुए।

यूपीएससी सीएसई मेंस रिजल्ट 2025 पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
यूपीएससी सीएसई मेंस रिजल्ट 2025 पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आज सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (सीएसई मेंस) 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। यूपीएससी सीएसई रिजल्ट पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है, जहां से उम्मीदवार पीडीएफ प्रारूप में मेरिट सूची डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग द्वारा यूपीएससी मुख्य परीक्षा 22 से 31 अगस्त, 2025 तक आयोजित की गई और इसमें लगभग 14,161 उम्मीदवार शामिल हुए।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 3 चरणों में आयोजित की जाती है: प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार। यूपीएससी मेन्स रिजल्ट में उन सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं जिन्हें साक्षात्कार के लिए योग्य घोषित किया गया है।

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपीएससी सीएसई पर्सनैलिटी टेस्ट का शेड्यूल अलग से जारी किया जाएगा। आयोग द्वारा यूपीएससी सीएसई मेन्स 2025 परीक्षा 22, 23, 24, 30 और 31 अगस्त 2025 को दो पालियों में आयोजित की गई।

UPSC CSE Mains Result 2025: विस्तृत आवेदन पत्र भरना होगा

यूपीएससी मेंस उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण के रूप में विस्तृत आवेदन पत्र-II (डीएएफ-II) भरना होगा। डीएएफ-II के माध्यम से, उम्मीदवार आईएएस, आईपीएस के लिए अपनी कैडर प्राथमिकताएं प्रदान करते हैं।

उन्हें उन विशिष्ट राज्यों या क्षेत्रों को प्राथमिकता देनी होगी जिनमें वे सेवा करना चाहते हैं। यूपीएससी सीएसई मेन्स 2025 रिजल्ट पीडीएफ में उम्मीदवार का नाम, उम्मीदवार का रोल नंबर और श्रेणी आदि जैसे विवरण शामिल हैं।

Also readUPSC IFS Mains Admit Card 2025: यूपीएससी आईएफएस मेंस एडमिट कार्ड upsc.gov.in पर जारी, 16 नवंबर से एग्जाम

UPSC CSE Mains Result 2025: यूपीएससी मेंस रिजल्ट कैसे चेक करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके यूपीएससी सीएसई मेन्स परिणाम 2025 की जांच कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • यूपीएससी सीएसई मेन्स परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • यूपीएससी सीएसई मेन्स रिजल्ट पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • इसमें अपने रोल नंबर की जांच करें और पीडीएफ डाउनलोड करें।

उम्मीदवारों को डीएएफ-II केवल ऑनलाइन ही भरना और जमा करना होगा। ऐसा न करने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। अंतिम परिणाम प्रकाशित होने की तिथि से 15 दिनों के भीतर अंकपत्र वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

UPSC CSE Mains Topper Name 2025: टॉप 20 उम्मीदवार

नीचे दी गई तालिका यूपीएससी सीएसई मेन्स परिणाम में शीर्ष 20 उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर दर्शाती है।

क्रम संख्या

रोल नंबरनाम

1

0100287

झा सामिका सत्येन्द्र

2

0100354

उपमा जैन

3

0100385

भावेश जागलान

4

0100707

रवि

5

0100940

मोदी नैसर्ग सुनीलकुमार

6

0101439

राम किशनकुमार लखमनभाई

7

0101481

पंकज सोनी

8

0101856

अंशुल यादव

9

0102165

जीतकुमार नम्हा

10

0102234

ओम पटेल

11

0102373

कुलिश जैन

12

0102842

भट्ट कीर्तन तुषार

13

0102856

सौरभ

14

0103154

जोशी पंकज मनुभाई

15

0103163

पटेल मंथन शशिकांत

16

0103205

जादव सागर हृषिकेशभाई

17

0103322

पटेल मिहिरभाई राजेन्द्रभाई

18

0103422

निकेता

19

0103747

सोचा पार्थिव रघुभाई

20

0104161

चौधरी विपुलभाई कर्मनभाई

UPSC Mains Result 2025: तीन उम्मीदवारों के परिणाम रोके गए

लंबित अदालती मामलों के कारण यूपीएससी ने तीन उम्मीदवारों के परिणाम रोके हैं। साक्षात्कार में उम्मीदवारों को पात्रता, आरक्षण, शैक्षणिक योग्यता, समुदाय, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूबीडी से संबंधित मूल प्रमाणपत्र व दस्तावेज जमा करने होंगे।

जिन्होंने सभी जानकारी पहले ही अपलोड की है, उन्हें भी विवरण की पुष्टि कर लॉगिन करके आवेदन जमा करना होगा। आवेदन पत्र (ओएएफ) में दी गई जानकारी में किसी भी प्रकार के परिवर्तन के अनुरोध पर आयोग द्वारा विचार नहीं किया जाएगा।

उम्मीदवार अपने पते या संपर्क विवरण में किसी भी प्रकार के परिवर्तन की सूचना आयोग को ईमेल csm-upsc@nic.in के माध्यम से दें। उम्मीदवार 13 से 27 नवंबर तक वेबसाइट पर लॉगिन विंडो के माध्यम से आवश्यक विवरण जमा कर सकेंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications