UPSC CSE Main 2023 Reserve List: यूपीएससी सीएसई मेन्स रिजर्व लिस्ट upsc.gov.in पर जारी, 120 उम्मीदवारों का चयन

यूपीएससी सिविल सर्विस 2023 में पहले 1016 उम्मीदवारों का चयन किया गया था। वहीं अब 120 नए अभ्यर्थियों के नामों की लिस्ट जारी कर दी गई है।

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) अनुशंसित उम्मीदवारों से सीधे संपर्क करेगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) अनुशंसित उम्मीदवारों से सीधे संपर्क करेगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | October 26, 2024 | 11:34 AM IST

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा मांगी गई सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (सीएसई मेन्स), 2023 के लिए एक आरक्षित सूची जारी की है। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की मांग के अनुसार, आयोग ने अब सिविल सेवा परीक्षा, 2023 के आधार पर शेष पदों को भरने के लिए 120 उम्मीदवारों की सिफारिश की है, जिनमें 88 सामान्य, 5 ईडब्ल्यूएस, 23 ओबीसी, 3 एससी और 1 एसटी शामिल हैं।

अनुशंसित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देखे जा सकते हैं। आयोग ने बताया कि 30 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अंतरिम है।

यूपीएससी सीएसई 2023 का परिणाम 16 अप्रैल, 2024 को घोषित किया गया था। जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और कुछ अन्य केंद्रीय सेवाओं, समूह 'ए' और समूह 'बी' में नियुक्ति के लिए 1,016 उम्मीदवारों की सिफारिश की थी। परीक्षा 1,143 रिक्तियों के लिए आयोजित की गई थी।

UPSC CSE 2023 Reserve List: रिजर्व लिस्ट

उम्मीदवार का नाम


रोल नंबर

मो. नायब अंजुम

0833006

जयन्त गर्ग

3523796

राज वर्धन सिंह

6317756

सुरभि जैन

1115543

हिमांशु

6314764

हिमांशु गुप्ता

0402162

पाटिल लोकेश मनोहर

0600672

स्नेहा

6312007

देबस्मिता बाल

3700050

अलीशा मेहरोत्रा

0500374

अर्चिता मित्तल

6403613

आदित्य केशरी

4105030

पवन पांडे

0234826

ओली एज़िलान

1217408

दीपिंदर प्रीत सिंह

3401106

आदेश शर्मा

7801392

ठाकर विसर्ग विजयभाई

0109942

निकिता सिंह

2104893

संजीव कुमार

3408083

तमन्ना दुआ

3518043

Also read IBPS PO Admit Card 2024: आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड ibps.in पर जारी, डाउनलोड प्रक्रिया, परीक्षा तिथि

बता दें कि यूपीएससी ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट 16 अप्रैल 2023 को जारी किया था। जिसमें लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने पहली रैंक हासिल की थी। दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान और तीसरे स्थान पर डोनुरु अनन्या रेड्डी रहे थे। वहीं अब आयोग ने 120 नामों की अतिरिक्त सिफारिश की है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications