UPSC CSE Cut-Off 2023: यूपीएससी सीएसई 2023 प्री, मेन कट-ऑफ लिस्ट जारी, upsc.gov.in पर करें डाउनलोड

सामान्य वर्ग के लिए सीएस (प्रारंभिक) कट-ऑफ 75.41 है, जबकि यूपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के लिए कट-ऑफ अंक 741 है।

यूपीएससी सीएसई 2023 रिजल्ट में 1,016 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)यूपीएससी सीएसई 2023 रिजल्ट में 1,016 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | April 18, 2024 | 03:27 PM IST

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आज यानी 18 अप्रैल को सिविल सेवा 2023 (सीएस 2023) प्रीलिम्स, मेन और फाइनल कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार, सामान्य वर्ग के लिए सीएस (फाइनल) कट-ऑफ 953 है।

वहीं, सीएस (फाइनल) कट-ऑफ ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 923, ओबीसी के लिए 919, एससी के लिए 890, एसटी के लिए 891, पीडब्ल्यूबीडी-1 के लिए 894, PwBD-2 के लिए 930, पीडब्ल्यूबीडी-3 के लिए 756 और पीडब्ल्यूबीडी-5 श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 589 है।

Background wave

यूपीएससी मुख्य परीक्षा (सीएस मेन) सामान्य वर्ग के लिए कट-ऑफ 741 है। ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए कट-ऑफ 706, ओबीसी के लिए 712, एससी के लिए 694, एसटी के लिए 692, पीडब्ल्यूबीडी-1 के लिए 673, PwBD-2 के लिए 718, पीडब्ल्यूबीडी-3 के लिए 396 और PwBD-5 के लिए कट-ऑफ 445 है।

Also readUPSC CSE Final Result 2023: यूपीएससी सीएसई 2023 टॉपर्स लिस्ट जारी, टॉप 10 में चार लड़कियां

सामान्य वर्ग के लिए सीएस (प्रीलिम्स) कट-ऑफ 75.41 है। वहीं, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए कट-ऑफ 68.02, ओबीसी के लिए 74.75, एससी के लिए 59.25, एसटी के लिए 47.82, पीडब्ल्यूबीडी-1 के लिए 40.40, पीडब्ल्यूबीडी-2 के लिए 47.13, PwBD-3 के लिए 40.40 और पीडब्ल्यूबीडी-5 श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 33.68 है।

बता दें कि, यूपीएससी सीएस मेन 2023 के लिए सामान्य वर्ग का कट-ऑफ 741 है, जो वर्ष 2022 में 748 और 2021 में 745 से कम है। इसके अलावा जनरल कैटेगरी के लिए सीएस (प्रीलिम्स) कट-ऑफ इस बार 75.41 है, जो 2022 में 88.22 और 2021 में 87.54 से कम है। उम्मीदवार यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर कट-ऑफ लिस्ट डाउनलोड सकते हैं।

आयोग द्वारा सीएसई 2023 रिजल्ट 16 अप्रैल 2024 को जारी किया था। यूपीएससी सीएसई 2023 के लिए 1,016 उम्मीदवारों को चयनित किया गया है। यूपीएससी सीएसई परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक वन (AIR-1) हासिल की है। वहीं, अनिमेष प्रधान दूसरे व डोनुरु अनन्या रेड्डी तीसरे स्थान पर रहीं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications