UPSC CAPF Admit Card 2024: यूपीएससी सीएपीएफ एसी परीक्षा का एडमिट कार्ड upsconline.nic.in पर जारी, डाउनलोड करें

यूपीएससी सीएपीएफ एसी 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। यूपीएससी किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश पत्र की कोई फिजिकल प्रति नहीं भेजेगा।

यूपीएससी सीएपीएफ एसी परीक्षा 4 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)यूपीएससी सीएपीएफ एसी परीक्षा 4 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | July 26, 2024 | 03:37 PM IST

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) सहायक कमांडेंट (एसी) भर्ती परीक्षा 2024 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। सीएपीएफ एसी परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीएससी सीएपीएफ एसी भर्ती परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।

Background wave

UPSC CAPF AC Admit Card 2024: परीक्षा तिथि

यूपीएससी सीएपीएफ एसी परीक्षा 4 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पेपर I सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और पेपर II दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। पेपर I की अवधि 2 घंटे होगी, जबकि पेपर II 3 घंटे का होगा।

UPSC CAPF Admit Card 2024: डाउनलोड का तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर यूपीएससी सीएपीएफ एसी 2024 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
  • यूपीएससी सीएपीएफ एसी एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें।
  • यूपीएससी सीएपीएफ एसी एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट लें।

UPSC CAPF AC 2024: एडमिट कार्ड डिटेल

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • आवेदन संख्या
  • जन्म की तारीख
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा तिथि
  • परीक्षा का समय
  • रिपोर्टिंग का समय
  • परीक्षा स्थल का पता
  • परीक्षा केंद्र कोड
  • अभ्यर्थियों के लिए निर्देश
  • लिंग
  • वर्ग

Also read HPSC PGT Recruitment 2024: हरियाणा स्नातकोत्तर शिक्षक भर्ती पंजीकरण hpsc.gov.in पर शुरू, 14 अगस्त लास्ट डेट

UPSC CAPF AC 2024: रिक्तियों का विवरण

यूपीएससी सीएपीएफ एसी भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 506 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 186 रिक्तियां बीएसएफ के लिए, 120 सीआरपीएफ के लिए, 100 सीआईएसएफ के लिए, 58 आईटीबीपी के लिए और 42 एसएसबी के लिए हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications