Saurabh Pandey | July 26, 2024 | 03:37 PM IST | 1 min read
यूपीएससी सीएपीएफ एसी 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। यूपीएससी किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश पत्र की कोई फिजिकल प्रति नहीं भेजेगा।
नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) सहायक कमांडेंट (एसी) भर्ती परीक्षा 2024 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। सीएपीएफ एसी परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीएससी सीएपीएफ एसी भर्ती परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
यूपीएससी सीएपीएफ एसी परीक्षा 4 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पेपर I सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और पेपर II दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। पेपर I की अवधि 2 घंटे होगी, जबकि पेपर II 3 घंटे का होगा।
यूपीएससी सीएपीएफ एसी भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 506 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 186 रिक्तियां बीएसएफ के लिए, 120 सीआरपीएफ के लिए, 100 सीआईएसएफ के लिए, 58 आईटीबीपी के लिए और 42 एसएसबी के लिए हैं।