UPPSC Exam Date: यूपीपीएससी आरओ-एआरओ, पीसीएस प्री एग्जाम डेट को लेकर सपा ने अभ्यर्थियों का किया समर्थन
यूपीपीएससी द्वारा पीसीएस प्री और आरओ-एआरओ की परीक्षा अलग-अलग तिथियों पर कराने के निर्णय के विरोध में अभ्यर्थियों ने आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।
Press Trust of India | November 11, 2024 | 01:02 PM IST
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) से आरओ-एआरओ (समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी) और पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षाएं एक ही तिथि पर कराने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी उनकी (अभ्यर्थियों की) ‘‘जायज मांग’’ के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस प्री और आरओ-एआरओ की परीक्षा अलग-अलग तिथियों पर कराने के निर्णय के विरोध में अभ्यर्थियों ने 11 नवंबर से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज के सामने आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। यूपीपीएससी ने पांच नवंबर को घोषणा की थी कि आरओ और एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा सात और आठ दिसंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
इस बीच, सपा मुख्यालय से रविवार शाम जारी एक बयान के अनुसार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘भाजपा भर्ती नहीं छलावा करती है और जब एक छल पकड़ा जाता है, तो भाजपाई दूसरा धोखा ले आते हैं।’’ यादव ने कहा, ‘‘अब यूपी पीसीएस और आरओ-एआरओ की परीक्षा में दो पाली की भाजपाई साजिश को कैंडिडेट्स (अभ्यर्थी) भांप गए हैं, इसीलिए उसके खिलाफ आंदोलनरत हैं और समाजवादी उनकी आवाज में अपनी आवाज मिलाते हैं और उनकी जायज मांग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।’’
Also read UPPSC News: पीसीएस और आरओ-एआरओ परीक्षा दो दिन में कराने के विरोध में छात्र, आज से करेंगे आंदोलन
सपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘दरअसल ये भाजपा की चाल है कि युवाओं को सरकारी नौकरी न मिले और वे बेरोजगार ही रहें और एक दिन सस्ते में मजदूरों की तरह काम करने के लिए मजबूर हो जाएं। इससे भाजपाई मुनाफाखोरों की तिजोरी भरती रहे और वो भाजपा को चंदा देते रहें, जिसका दुरुपयोग वो चुनाव जीतने के लिए करते रहें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब बेरोजगार युवा भाजपा का ये चुनावी दुष्चक्र और उसकी मंशा को समझ गया है, इसीलिए वह अब चुनाव में भाजपा को हराने के लिए मुट्ठी बांध कर संकल्प ले रहा है।’’ विरोध के आह्वान के पीछे तर्क देते हुए यूपीपीएसपी अभ्यर्थी रमाकांत यादव ने कहा कि आयोग द्वारा दो दिन में परीक्षा कराना नियम के विरुद्ध है और अधिसूचना में आयोग ने इस बात का जिक्र नहीं किया था कि परीक्षा दो दिनों में कराई जाएगी।
अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि पूर्व की तरह एक ही दिन में परीक्षा आयोजित कराई जाए। एक अन्य छात्र ने कहा कि अगर आयोग दो दिन परीक्षा कराने का अपना निर्णय नहीं बदलता है तो अभ्यर्थी 11 नवंबर यानी सोमवार से आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
अगली खबर
]SSC CHSL Exam 2024: एसएससी सीएचएसएल टियर 2 एडमिट कार्ड ssc.gov.in पर कल होगा जारी, परीक्षा तिथि जानें
सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए हाल टिकट एक अनिवार्य दस्तावेज है। सीएचएसएसस एडमिट कार्ड के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
Abhay Pratap Singhविशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें