BSEB 12th Marksheet 2025: बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट मार्कशीट जारी की, स्कूल छात्रों को करेंगे वितरित

बिहार बोर्ड स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है। इस वर्ष बिहार में 1,677 केंद्रों पर कुल 12,92,313 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।

बिहार इंटर रिजल्ट 2025 में तीनों संकायों में छात्राएं पहले स्थान पर रही हैं।(आधिकारिक वेबसाइट)
बिहार इंटर रिजल्ट 2025 में तीनों संकायों में छात्राएं पहले स्थान पर रही हैं।(आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | May 21, 2025 | 06:20 PM IST

नई दिल्ली : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में शामिल विद्यार्थियों की मार्क्स शीट एवं प्रोविजनल-सह-माइग्रेशन सर्टिफिकेट सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेज दिया गया है। +2 स्तर के शिक्षण संस्थान के प्रधानाध्यापक उन दस्तावेजों को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर अपने विद्यालय के विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएंगे।

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल विद्यार्थी अपनी मार्क्स शीट एवं प्रोविजनल-सह-माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए अपने विद्यालय से सम्पर्क करेंगे। बोर्ड ने कहा है कि मार्कशीट प्राप्त करने के बाद उसका मिलान जरूर करें। यदि किसी पैकेट में किसी दूसरे शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्रा का दस्तावेज प्राप्त हो जाता है तो उसे जिला शिक्षा कार्यालय में अविलंब जमा कराना होगा।

बोर्ड ने कहा है कि यदि किसी संस्थान को मार्कशीट प्राप्त नहीं होता है तो वह डीइओ कार्यालय को अनिवार्य रूप से इसकी सूचना देंगे। समिति ने कहा है कि यदि किसी विद्यार्थी के मार्कशीट की फोटो में कोई त्रुटि है, जैसे संबंधित विद्यार्थी के मार्कशीट में किसी दूसरे विद्यार्थी की फोटो, फोटो ही न हो, या अस्पष्ट फोटो हो तो वैसे अंक पत्र को संबंधित विद्यार्थी को नहीं दिया जाएगा।

डीइओ को ऐसे मार्कशीट को अपने जिले में समिति कार्यालय के अकादमिक भवन में संबंधित जिला शिक्षा के परीक्षा प्रशाखा (उच्च माध्यमिक) में पांच जून तक अनिवार्य रूप से जमा कराना होगा। निर्धारित तिथि तक विवरण नहीं जमा करने की स्थिति में किसी स्टूडेंट्स के अंक पत्र में फोटो संबंधित त्रुटि में सुधार नहीं किया जायेगा।

BSEB 12th Marksheet 2025: मार्कशीट डिटेल

  • छात्र का नाम
  • बोर्ड का नाम
  • पिता का नाम
  • स्कूल का नाम
  • रोल कोड
  • रोल नंबर
  • पंजीकरण संख्या
  • स्ट्रीम (कला/वाणिज्य/विज्ञान/व्यावसायिक)
  • विषय का नाम
  • प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक
  • कुल अंक
  • पास अंक
  • थ्योरी और प्रैक्टिकल अंक
  • परिणाम/डिवीजन
  • योग्यता स्थिति (पास या फेल)

Also read Bihar Board Inter Result 2025: बिहार इंटर रिजल्ट्स की तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने मारी बाजी, जानें टॉपर्स लिस्ट

BSEB 12th Marksheet 2025: इंटर के नतीजे घोषित

बिहार बोर्ड ने वर्ष 2025 इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे पहले ही घोषित कर दिए हैं। इस बार कुल 86.50% छात्र पास हुए हैं। बीएसईबी 12वीं की परीक्षा में पश्चिम चंपारण की प्रिया जायसवाल ने साइंस स्ट्रीम में 484 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। अरवल के आकाश कुमार ने 480 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि पटना के रवि कुमार 478 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रहे।

Bihar Board Inter Result 2025: तीनों स्ट्रीम में छात्राएं टॉपर

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की तीनों स्ट्रीम में छात्राओं ने टॉप किया है। इनमें साइंस स्ट्रीम में प्रिया जायसवाल, कॉमर्स स्ट्रीम में रोशनी कुमारी और आटर्स में अंकिता कुमारी ने पहला स्थान हासिल किया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications