UPPSC PCS Result 2025: यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स रिजल्ट कब होगा जारी? डेट, कैटेगरीवाइज कटऑफ, चयन प्रक्रिया

Saurabh Pandey | November 4, 2025 | 08:35 AM IST | 1 min read

यूपीपीएससी की ओर से नतीजे जारी होने के साथ ही कैटेगरी वाइज कटऑफ भी जारी किया जायेगा। जो अभ्यर्थी परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए पात्र माने जाएंगे।

यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा का राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 12 अक्टूबर को कराया गया था। (आधिकारिक वेबसाइट)
यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा का राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 12 अक्टूबर को कराया गया था। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 का रिजल्ट जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है। यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकेंगे।

यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा का राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 12 अक्टूबर को कराया गया था। परीक्षा संपन्न होने के बाद आयोग की ओर से प्रोविजनल आंसर की जारी की गई, जिस पर 25 अक्टूबर तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था।

आयोग द्वारा नियुक्त विषय विशेषज्ञों के पैनल द्वारा उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों का निपटारा करेगा, जिसके बाद फाइनल उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। फाइनल उत्तर कुंजी के आधार पर यूपी पीसीएस प्रीलिम्स रिजल्ट जारी किया जाएगा।

यूपीपीएससी की ओर से नतीजे जारी होने के साथ ही कैटेगरी वाइज कटऑफ भी जारी किया जायेगा। जो अभ्यर्थी परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे, वे मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए पात्र माने जाएंगे। यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा संपन्न होने के बाद अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होना होगा। अंत में अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।

UPPSC PCS Result 2025: पासिंग मार्क्स

यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा पास करने के लिए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा, जबकि अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा।

Also read Rajasthan Police Constable Physical Date 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए पीईटी-पीएसटी शेड्यूल जारी

UPPSC PCS Result 2025: मेरिट सूची

यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा के बाद, परिणाम और कट-ऑफ की घोषणा की जाएगी और उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू चरणों के आधार पर अंतिम मेरिट सूची और कट-ऑफ उसके बाद यूपीपीएससी की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

UPPSC PCS Result 2025: संभावित कैटेगरीवाइज कटऑफ अंक

कैटेगरी

संभावित कटऑफ अंक

जनरल

115 - 125

ओबीसी

113 - 118

एससी

95 - 100

एसटी

80 - 90

पीडब्ल्यूडी

90 - 107

महिला

110 - 120

ईडब्ल्यूएस

115 - 125

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications