UPPSC PCS Prelims Exam: यूपीपीएससी पीसीएस-प्री की परीक्षा में महज 42 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए शामिल

Press Trust of India | December 23, 2024 | 08:57 AM IST | 1 min read

पीसीएस (प्री) परीक्षा के लिए कुल 5,76,154 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से केवल 2,41,212 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए।

यूपीपीएससी ने 22 दिसंबर को पीसीएस प्री परीक्षा आयोजित की थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपीपीएससी ने 22 दिसंबर को पीसीएस प्री परीक्षा आयोजित की थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

उत्तर प्रदेश: पिछले महीने छात्र आंदोलन के कारण चर्चा में रही पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा रविवार (22 दिसंबर) को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। हालांकि, परीक्षा में करीब 42 फीसदी अभ्यर्थी ही शामिल हुए। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया, "रविवार को सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित करने के लिए दो स्तरीय प्रणाली लागू की गई थी, जिसमें पुलिस और एजेंसी अलग-अलग जांच करती थी। उन्होंने कहा, "इसके अलावा, आईरिस मिलान और बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की गई।"

UPPSC PCS Prelims: 1331 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा

परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी फुटेज की लाइव स्ट्रीमिंग की गई और कंट्रोल रूम से हर अभ्यर्थी पर नजर रखी गई। 1331 केंद्रों पर निगरानी के दौरान अगर कोई अभ्यर्थी घूमता हुआ दिखाई दिया तो तुरंत अलर्ट कर दिया गया।

सचिव ने बताया कि पूरे प्रदेश में सिर्फ एटा में एक परीक्षा केंद्र पर ईयरफोन के साथ पकड़े गए अभ्यर्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। परीक्षा सकुशल संपन्न होने के बाद अब जल्द ही परिणाम जारी करने की तैयारी है।

Also readUPPSC PCS Exam 2024 Live: यूपीपीएससी पीसीएस पेपर एनालिसिस जारी, कठिनाई स्तर, आंसर की

UPPSC Exam: 5 लाख से अधिक हुए थे आवेदन

बता दें कि पीसीएस (प्री) परीक्षा के लिए कुल 5,76,154 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से केवल 2,41,212 अभ्यर्थी (करीब 42 प्रतिशत) ही परीक्षा में शामिल हुए। अभ्यर्थियों ने इसके लिए हाल ही में प्रदर्शन भी किया था।

पीसीएस प्री और आरओ-एआरओ परीक्षा दो दिन में कराने के फैसले के खिलाफ छात्रों ने 11 नवंबर को आयोग के गेट पर 5 दिन तक धरना दिया था। आयोग द्वारा एक दिन में परीक्षा कराने की घोषणा के बाद धरना समाप्त हुआ था।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications