UPPSC Mains 2024: यूपीपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए uppsc.up.nic.in पर पंजीकरण आज से शुरू, अंतिम तिथि 24 मार्च

Abhay Pratap Singh | March 7, 2025 | 07:25 PM IST | 2 mins read

यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024 में सफल उम्मीदवार ही यूपीपीएससी मुख्य परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र हैं।

यूपीपीएससी संयुक्त राज्य/उच्च अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 के माध्यम से कुल 220 पदों को भरेगा। (स्त्रोत- आधिकारिक वेबसाइट)
यूपीपीएससी संयुक्त राज्य/उच्च अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 के माध्यम से कुल 220 पदों को भरेगा। (स्त्रोत- आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने आज यानी 7 मार्च से सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्त सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी। योग्य उम्मीदवार uppsc.up.nic.in पर जाकर यूपीपीएससी मुख्य परीक्षा 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यूपीपीएससी मेन्स एग्जाम 2024 के लिए शुल्क भुगतान और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 मार्च, 2025 तय की गई है। सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 225 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी/ एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों से 105 रुपए और दिव्यांग श्रेणी के कैंडिडेट से 25 रुपए शुल्क लिया जाएगा।

आयोग की नोटिस के अनुसार, “ऑनलाइन भरे गए यूपीपीएससी मुख्य 2024 परीक्षा फॉर्म को मॉर्कशीट, सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ 1 अप्रैल (शाम 5 बजे) तक या उससे पहले ‘सचिव, उ.प्र. लोक सेवा आयोग (परीक्षा -03 अनुभाग), 10 कस्तूरबा गांधी मार्ग, प्रयागराज, पिनकोड - 211018’ पते पर भेजना होगा।”

Also readUPSC CAPF 2025 Notification: यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 25 मार्च तक करें आवेदन

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी सूचना में कहा गया कि, अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, आरक्षण के दावे के संबंध में प्रस्तुत अभ्यर्थियों के जाति प्रमाण पत्र डिजिटल प्रारूप में भी स्वीकार किए जाएंगे, परंतु उसके साथ निवास प्रमाण पत्र आवश्यक है।

आगे कहा गया कि, अभ्यर्थी द्वारा प्रश्नगत चयन हेतु प्रारंभिक परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन में श्रेणी/ उपश्रेणी/ अर्हता आदि के संबंध में किए गए दावे के समर्थन में अपने समस्त दस्तावेज मुख्य परीक्षा के आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। अन्यथा, विज्ञापन के प्रस्तर-6 के नोट (बिंदु-02) एवं प्रस्तर-12 के नोट में निहित प्राविधान के अनुसार उनका अभ्यर्थन स्वतः निरस्त माना जाएगा।

UPPSC Mains Exam Date 2024: कैसे आवेदन करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से यूपीपीएससी मुख्य परीक्षा 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:

  • आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • ओटीआर नंबर दर्ज करें और प्रोसीड पर क्लिक करें।
  • अब, एप्लीकेशन डैशबोर्ड स्वतः ही प्रदर्शित होगा।
  • ‘चेक लेटेस्ट स्टेटस’ पर क्लिक करें और फीस जमा करें।
  • आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • फॉर्म सबमिट करें, प्रिंट निकालें और उपरोक्त पते पर भेजें।
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications