Saurabh Pandey | August 12, 2025 | 08:10 PM IST | 2 mins read
यूपी के राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता भर्ती 2025 के लिए आवेदन पत्र जमा करने वाले उम्मीदवार 19 सितंबर तक अपने आवेदन पत्र की त्रुटियों को सुधार सकेंगे।
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजो में प्रवक्ता पदों पर भर्ती प्रक्रिया आज यानी 12 अगस्त से शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर 2025 है।
यूपी के राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता भर्ती 2025 के लिए आवेदन पत्र जमा करने वाले उम्मीदवार 19 सितंबर तक अपने आवेदन पत्र की त्रुटियों को सुधार सकेंगे।
यूपीपीएससी प्रवक्ता के 1471 पदों में पुरुष वर्ग के 777 और महिला वर्ग के 694 पद हैं। वहीं माध्यमिक विद्यालय में 43 और जेल प्रशिक्षण विद्यालय में दो पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
यूपीपीएससी प्रवक्ता भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग और दिव्यांग अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार आयुसीमा में छूट दी गई है।
Also read HPSC Recruitment 2025: हरियाणा में असिस्टेंट इंजीनियर सहित 153 पदों पर निकली भर्ती, आज से करें आवेदन
यूपीपीएससी प्रवक्ता प्रारम्भिक परीक्षा के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पत्रों में गलत उत्तर पर Negative Marking की जाएगी। प्रत्येक प्रश्न के लिए चार वैकल्पिक उत्तर होंगे। उम्मीदवार द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए दिए गए गलत उत्तर के लिए प्रश्न के लिए नियत किए गए अंकों का 1/3 (0.33) काटा जाएगा। यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक उत्तर देता है तो इसे गलत उत्तर माना जाएगा। यदि उम्मीदवार द्वारा कोई प्रश्न हल नहीं किया जाता है अर्थात उम्मीदवार द्वारा उत्तर नहीं दिया जाता है तो उस प्रश्न के लिए कोई पेनल्टी नहीं होगी।
अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम दक्षता मानक (Minimum Efficiency Standard) 35% निर्धारित है। अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम दक्षता मानक (Minimum Efficiency Standard) 40% निर्धारित है।