UPSC CSE Mains Admit Card 2025: यूपीएससी सीएसई मेन्स एडमिट कार्ड upsconline.nic.in पर होगा जारी, एग्जाम डेट

Saurabh Pandey | August 12, 2025 | 05:26 PM IST | 1 min read

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है - प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू। यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।

इस वर्ष कुल 14,161 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए हैं तथा मुख्य परीक्षा में बैठने की संभावना है। (आधिकारिक वेबसाइट)
इस वर्ष कुल 14,161 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए हैं तथा मुख्य परीक्षा में बैठने की संभावना है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) जल्द ही सिविल सेवा परीक्षा (मेन्स) के एडमिट कार्ड जारी करने की उम्मीद है। जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2025 उत्तीर्ण की है, वे अपना ई-एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।

यूपीएससी सीएसई मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करके लॉगिन करना होगा। परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की एक प्रति लेकर जाना अनिवार्य है, क्योंकि इसके बिना प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

UPSC CSE Mains Admit Card 2025: डाउनलोड प्रक्रिया जानें

  • सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • अब यूपीएससी सीएसई मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि सहित डाउनलोड क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • यूपीएससी सीएसई मेन्स 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और सेव करें।

UPSC CSE Mains 2025: परीक्षा तिथि

यूपीएससी सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 22 अगस्त, 2025 को निर्धारित है। परीक्षा में बैठने के लिए, आवेदकों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और परीक्षा केंद्र पर साथ लेकर जाना होगा।

यूपीएससी सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा ऑफलाइन आयोजित होती है और इसमें 1750 अंकों के नौ पेपर होते हैं। यूपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए केवल वे ही उम्मीदवार पात्र होंगे, जिन्होंने 25 मई 2025 को आयोजित यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की होगी।

Also read UPSC IES/ISS DAF Form 2025: यूपीएससी आईईएस/आईएसएस डीएएफ फॉर्म upsconline.gov.in पर जारी, लास्ट डेट 20 अगस्त

यूपीएससी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, सभी यूपीएससी मुख्य परीक्षा के पेपर 3 घंटे की अवधि के होंगे और प्रतिदिन दो शिफ्ट होगी। परीक्षा 22 अगस्त, 2025 को निबंध के पेपर से शुरू होगी, उसके बाद अन्य सामान्य अध्ययन के पेपर होंगे और फिर अगले दिनों वैकल्पिक विषय के पेपर होंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications