UPPSC Lecturer Recruitment 2025: यूपी में प्रवक्ता के 1516 पदों पर निकली भर्ती, uppsc.up.nic.in पर करें आवेदन

Abhay Pratap Singh | August 12, 2025 | 10:51 AM IST | 2 mins read

यूपीपीएससी प्रवक्ता सरकारी इंटर कॉलेज भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म व शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर और फॉर्म में सुधार/ संपादन की आखिरी तिथि 19 सिंतबर तय की गई है।

यूपीपीएससी लेक्चरर राजकीय इंटर कॉलेज 2025 ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए शुल्क का भुगतान भी करना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपीपीएससी लेक्चरर राजकीय इंटर कॉलेज 2025 ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए शुल्क का भुगतान भी करना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने विज्ञापन संख्या ए-6/ई-1/2025 के तहत यूपी के राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। पात्र उम्मीदवारों के लिए आज यानी 12 अगस्त से आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

यूपीपीएससी प्रवक्ता सरकारी इंटर कॉलेज भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म व शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर और फॉर्म में सुधार/ संपादन की आखिरी तिथि 19 सिंतबर तय की गई है। सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 125 तथा एससी/ एसटी/ दिव्यांग कैटेगरी के आवेदकों को 65 शुल्क देना होगा।

उत्तर प्रदेश राजकीय इंटर कॉलेज प्रवक्ता भर्ती के माध्यम से कुल 1,516 पदों को भरा जाएगा, जिसमें पुरुष वर्ग के 777 व महिला वर्ग के 694 पद शामिल हैं। इसके अलावा, स्पर्श दृष्टिबाधित राजकीय इंटर कॉलेज / समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय में प्रवक्ता के 43 पद और उत्तर प्रदेश जेल प्रशिक्षण विद्यालय में प्रधानाध्यापक के 2 पद भरे जाएंगे।

Also readUPPSC Staff Nurse Result 2025: यूपीपीएससी स्टाफ नर्स रिजल्ट dgme.up.gov.in पर जारी; 2,719 कैंडिडेट शॉर्टलिस्ट

आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। अथवा, कैंडिडेट का जन्म 2 जुलाई, 1985 से पहले और 1 जुलाई, 2004 के बाद नहीं होना चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई, 2025 से की जाएगी। दिव्यांग कैटेगरी के तहत आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आयोग ने कहा कि यूपीपीएससी लेक्चरर राजकीय इंटर कॉलेज 2025 ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कर लेना चाहिए, क्योंकि ओटीआर आधारित आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार यूपीपीएससी की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जांच सकते हैं।

यूपीपीएससी लेक्चरर गवर्नमेंट इंटर कॉलेज 2025 परीक्षा के लिए विस्तृत विज्ञापन मंगलवार को यूपीपीएससी की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी किया जाएगा। यूपीपीएससी लेक्चरर भर्ती नोटिफिकेशन में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, शुल्क भुगतान की प्रक्रिया, परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम, जाति प्रमाणपत्रों का प्रोफार्मा, आरक्षण एवं आयु में छूट सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्देश उपलब्ध रहेंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications