UPPSC RO, ARO New Exam Date: यूपीपीएससी आरओ एआरओ परीक्षा को लेकर समिति गठित, रिटायर्ड आईएएस और पीसीएस शामिल

यूपीपीएससी आरओ/ एआरओ परीक्षा 22 और 23 दिसंबर, 2024 को होनी थी। छात्रों के बढ़ते विरोध प्रदर्शन के चलते आयोग ने परीक्षा स्थगित कर दी है।

आयोग ने आज यानी 15 नवंबर को आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा के संबंध में नोटिस जारी किया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | November 15, 2024 | 06:19 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की परीक्षा स्थगित करने के एक दिन बाद आरओ-एआरओ एग्जाम को लेकर चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। आयोग द्वारा गठित इस समिति में यूपीपीएससी सदस्यों के साथ रिटायर्ड आईएएस और रिटायर्ड पीसीएस को भी शामिल किया गया है।

यूपीपीएससी आरओ एआरओ 2023 एग्जाम 22 और 23 दिसंबर, 2024 को दो पालियों में होना था। जिसके विरोध में छात्रों ने 'एक दिन एक पाली' में आरओ-एआरओ एग्जाम कराने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया। जिसे देखते हुए आयोग ने यूपी सरकार की दखल के बाद यूपीपीएससी आरओ एआरओ 2023 एग्जाम स्थगित करने का फैसला लिया।

आधिकारिक सूचना में बताया कि, “समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 के संबंध में आयोग ने यूपीपीएससी के वरिष्ठ सदस्य कल्प राज सिंह की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है। इस समिति में सिंह के अतिरिक्त यूपीपीएससी सदस्य राम प्यारे, सेवानिवृत्त आईएएस योगेश कुमार शुक्ला और सेवानिवृत्त पीसीएस प्रेम प्रकाश पाल को शामिल किया गया है।”

Also read UPPSC PCS Exam Date 2024: यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की नई तिथि जारी, अब 22 दिसंबर को होगा एग्जाम

आयोग ने आज यानी 15 नवंबर को आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा के संबंध में जारी नोटिस में आगे कहा कि, “प्रश्नगत परीक्षा जो 22 व 23 दिसंबर, 2024 को तीन पालियों में आयोजित होनी थी, को स्थगित कर दिया गया है। समिति की रिपोर्ट प्राप्त होने पर सभी पहलुओं पर आयोग द्वारा विचार के बाद परीक्षा की नई तिथि से अवगत कराया जाएगा।”

UPPSC Protest in Prayagraj: आरओ-एआरओ अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी

यूपीपीएससी द्वारा आरओ एआरओ प्रतियोगी परीक्षा स्थगित करने के बावजूद अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक सभी मांगे मानी नहीं जाती हैं तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन कर रहे छात्र जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ कि आरओ/एआरओ परीक्षा एक दिन में होगी भी या नहीं।

UPPSC PCS Pre 2024 Exam Date: पीसीएस प्री परीक्षा तिथि जारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी पीसीएस प्री 2024 के लिए नई परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। पहले यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को आयोजित होने वाली थी। हालांकि, आयोग द्वारा संशोधित शेड्यूल के अनुसार, अब यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर, 2024 को दो सत्रों में पेपर-1 और पेपर-2 के लिए आयोजित की जाएगी।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]