Saurabh Pandey | January 1, 2026 | 11:06 AM IST | 2 mins read
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने माघ मेला के स्नान पर्वों को देखते हुए निर्णय लिया है कि 17,18, 23 और 24 जनवरी को होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षाएं प्रयागराज में नहीं होगी।

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने इस महीने प्रयागराज में अपनी भर्ती परीक्षाएं नहीं कराएगा। इसकी मुख्य वजह माघ मेला के चार प्रमुख स्नान पर्व जनवरी में पड़ने के कारण है। माघ मेला स्नान 3 जनवरी से शुरू हो रहा है।
इस महीने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के आठ विषयों की परीक्षाएं चार दिनों में होनी हैं। आयोग ने 17 जनवरी को क्रमशः सामाजिक विज्ञान और जीव विज्ञान जबकि 18 जनवरी को अंग्रेजी और शारीरिक शिक्षा की परीक्षा प्रस्तावित की है।
इसी प्रकार कला और कृषि/ उद्यानकर्म विषयों की परीक्षा 24 जनवरी को जबकि उर्दू और संगीत विषयों की परीक्षा 25 जनवरी को कराई जाएगी। इस दौरान 15 जनवरी को मकर संक्रांति, 18 को मौनी अमावस्या और 23 जनवरी को बसंत पंचमी का स्नान है।
एक दिन पहले यातायात प्रतिबंध लागू हो जाता है और पर्व के एक दिन बाद तक लागू रहता है। ऐसे में प्रयागराज में परीक्षा कराने पर अभ्यर्थियों को परेशानी होगी और परीक्षा छूट भी सकती है। जिसे देखते हुए आयोग ने प्रयागराज में परीक्षा नहीं कराने का निर्णय लिया है।
गैरतलब है कि प्रयागराज के अभ्यर्थियों को दूसरे जिलों में केंद्र आवंटित किया जाता है। प्रयागराज में गैर जिलों के छात्र ही परीक्षा देने आते हैं। ऐसे में गैर जिलों के अभ्यर्थियों के लिए प्रयागराज के बाहर केंद्र आवंटित किया जाएगा।
एसएससी सीजीएल भर्ती 2025 के दूसरे चरण की परीक्षा भी 18 और 19 जनवरी को पड़ रही है। एसएससी मध्य क्षेत्र का मुख्यालय प्रयागराज में होने के बावजूद इस परीक्षा का केंद्र दूसरे शहर में देने की तैयारी है। हालांकि दूसरे शहर में परीक्षा के लिए प्रयागराज के अभ्यर्थियों को 17 या 18 को ही निकलना होगा और परेशानी होनी तय है।