भरे गए आवेदन में सुधार, संशोधन या शुल्क संबंधी समस्याओं के समाधान की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।
Santosh Kumar | July 1, 2025 | 09:29 AM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने कंप्यूटर असिस्टेंट भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (1 जुलाई) से शुरू करेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के तहत कुल रिक्तियों की संख्या और चयन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी आयोग की अधिसूचना में दी गई है। उम्मीदवारों को पात्रता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क और जरूरी दस्तावेजों की जांच कर आवेदन करना होगा।
इस भर्ती परीक्षा का पूरा विज्ञापन आज यानी 1 जुलाई 2025 से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। संक्षिप्त अधिसूचना में अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे पहले पूरा विज्ञापन ध्यान से पढ़ लें और योग्य होने पर ही आवेदन करें।
कंप्यूटर सहायक भर्ती परीक्षा के तहत कुल 13 पदों पर भर्ती की जानी है, हालांकि यह संख्या आवश्यकतानुसार घट या बढ़ भी सकती है। जारी नोटिस के अनुसार, शैक्षिक योग्यता का विवरण विस्तृत विज्ञापन के बिंदु-8 में दिया गया है।
यूपी कंप्यूटर असिस्टेंट भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई 2025 को कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1985 से पहले तथा 1 जुलाई 2007 के बाद नहीं होना चाहिए।
उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजनों और आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। यूपी कंप्यूटर असिस्टेंट भर्ती के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान करने और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 1 अगस्त है।
भरे गए आवेदन में सुधार, संशोधन या शुल्क संबंधी समस्याओं के समाधान की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा का विस्तृत विवरण जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे।
योग्य उम्मीदवार जो भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आयोग के आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिसूचना में आवेदन की अंतिम तिथि, पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न से संबंधित सभी जानकारी विस्तार से दी गई है।
Santosh Kumar