UPPSC OMR Sheet: यूपीपीएससी ने परीक्षा प्रणाली में किया बदलाव, अब तीन प्रतियों में होगी उत्तर पुस्तिका

Santosh Kumar | June 25, 2024 | 06:54 PM IST | 1 min read

परीक्षा समाप्ति के पश्चात पर्यवेक्षक ओएमआर उत्तर पत्रक की मूल एवं सुरक्षित प्रति प्राप्त कर लेंगे तथा तीसरी प्रति (अभ्यर्थी प्रति-नीली) अभ्यर्थी स्वयं अपने साथ ले जा सकेंगे।

यूपीपीएससी ने प्रतियों को अलग-अलग रंगों में वर्गीकृत किया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपीपीएससी ने प्रतियों को अलग-अलग रंगों में वर्गीकृत किया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सभी विज्ञापनों के लिए आयोजित वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षाओं में बदलाव की घोषणा की है। आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार अब परीक्षाओं में उत्तर पुस्तिका दो की जगह तीन प्रतियों में होगी, जिनकी विशेषताओं को यूपीपीएससी ने अलग-अलग रंगों में वर्गीकृत किया है।

जारी नोटिस में कहा गया है, "अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि आयोग के निर्णयानुसार जारी समस्त विज्ञापनों में उल्लिखित पदों के लिए आयोजित वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षाओं में प्रयुक्त उत्तर पुस्तिका अब तीन प्रतियों में होगी। जिसमें पहली प्रति गुलाबी, दूसरी प्रति हरे (सुरक्षित) तथा तीसरी प्रति नीले रंग की होगी।"

आयोग ने आगे कहा कि परीक्षा समाप्ति के पश्चात पर्यवेक्षक ओएमआर उत्तर पत्रक की मूल एवं सुरक्षित प्रति प्राप्त कर लेंगे तथा तीसरी प्रति (अभ्यर्थी प्रति-नीली) अभ्यर्थी स्वयं अपने साथ ले जा सकेंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications