Saurabh Pandey | July 28, 2025 | 05:24 PM IST | 1 min read
यूपी एलटी ग्रेड रिक्तियां 18 विषयों जैसे सामाजिक विज्ञान (1854 रिक्तियां), कंप्यूटर विज्ञान (1673 रिक्तियां), हिंदी (1433 रिक्तियां) और अन्य विषयों जैसे अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, जीव विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, वाणिज्य, संगीत, कला, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान और कृषि/बागवानी में वितरित की गई हैं।
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष और महिला) पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज यानी 28 जुलाई 2025 से शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यूपीपीएससी सहायक अध्यापक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 28 अगस्त 2025 है। उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार/संशोधन एवं शुल्क समाधान 4 सितंबर तक कर सकते हैं।
यूपीपीएससी एलटी ग्रेड सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष, जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
अनारक्षित/आर्थिक रूप से कमजोर, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क 65 रुपये है।
यूपीपीएससी एलटी ग्रेड सहायक अध्यापक रिक्तियों की संख्या 7466 है, जिसमें क्रमशः 4860 रिक्तियां पुरुष शाखा के लिए और 2525 रिक्तियां महिला शाखा के लिए हैं। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत रिक्तियों की संख्या 81 है।
ये रिक्तियां 18 विषयों जैसे सामाजिक विज्ञान (1854 रिक्तियां), कंप्यूटर विज्ञान (1673 रिक्तियां), हिंदी (1433 रिक्तियां) और अन्य विषयों जैसे अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, जीव विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, वाणिज्य, संगीत, कला, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान और कृषि/बागवानी में वितरित की गई हैं।