UPPSC Admit Card 2024: राज्य कृषि सेवा भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड uppsc.up.nic.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

आयोग द्वारा राज्य कृषि सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 18 अगस्त 2024 को प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक प्रदेश के 5 जिलों में आयोजित की जाएगी।

यूपीपीएससी कृषि सेवा एडमिट कार्ड के बिना उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपीपीएससी कृषि सेवा एडमिट कार्ड के बिना उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | August 10, 2024 | 03:49 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। पंजीकृत अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी यूपी एग्रीकल्चर सर्विस परीक्षा का एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

आयोग द्वारा राज्य कृषि सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 18 अगस्त 2024 को सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा प्रदेश के 5 जिलों प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर नगर और मेरठ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

UPPSC Agriculture Services Admit Card 2024: रिपोर्टिंग टाइम

परीक्षा शुरू होने से 1:30 घंटे पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से पहले एडमिट कार्ड में दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए। बिना एडमिट कार्ड के अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही फोटो पहचान पत्र भी साथ लाना जरूरी है।

परीक्षा पैटर्न की बात करें तो उत्तर प्रदेश राज्य कृषि सेवा परीक्षा (प्रीलिम्स) में सामान्य अध्ययन और कृषि विषय से 300 अंकों के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं, इन प्रश्नों को हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

Also readUPPSC Paper Leak: मल्टी लेयर डिजिटल लॉकर में रखे जाएंगे प्रश्न पत्र, कोड के जरिए होगी सुरक्षा

UPPSC Agriculture Admit Card 2024: डाउनलोड प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से यूपीपीएससी कृषि सेवा एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, UPPSC Agriculture Services Admit Card 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद लॉगिन विवरण की सहायता से लॉगिन करें।
  • यूपीपीएससी एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • इसमें दिए गए विवरण की जांच करें और उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।

बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत यूपीपीएससी के 268 पदों को भरा जाएगा। यूपीपीएससी संयुक्त राज्य कृषि सेवा भर्ती के जरिए जिला उद्यान अधिकारी, प्रधान, खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी, उत्तर प्रदेश कृषि सेवा और वरिष्ठ तकनीकी सहायक जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications