Santosh Kumar | January 28, 2024 | 12:54 PM IST | 1 min read
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 7 जनवरी को 1906 पदों के लिए रिक्तियां जारी की थीं।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 28 जनवरी को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 7 जनवरी को 1906 पदों के लिए रिक्तियां जारी की थीं। इसमें विभिन्न श्रेणियों में सब इंस्पेक्टर (एसआई) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) के 921 पद और कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामर के 985 पद शामिल हैं।
पात्रता और मानदंड की बात करें तो एसआई और एएसआई के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही भौतिकी और गणित विषयों के साथ इंटरमीडिएट की डिग्री होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त कंप्यूटर में "ओ" लेवल की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
Also readUP Police Constable Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तारीख पक्की, 17-18 फरवरी को होगा एग्जाम
जबकि प्रोग्रामर पदों के लिए उम्मीदवारों को स्नातक पूरा करना होगा। इसके अतिरिक्त, कंप्यूटर में "ए" स्तर की परीक्षा में सफल उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
यूपीपीआरपीबी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों की मदद ले सकते हैं।