Abhay Pratap Singh | January 19, 2024 | 06:12 PM IST | 1 min read
उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पद पर भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन सुधार की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 जनवरी 2024 तक कर दी गई है।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) ने यूपी पुलिस कांस्टेबल पद पर भर्ती के लिए आवेदन सुधार की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 जनवरी कर दी है। इससे पहले आवेदन सुधार की अंतिम तिथि 18 जनवरी थी।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर 20 जनवरी तक अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। यूपीपी कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए 27 दिसंबर 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। कैंडिडेट्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी तय की गई थी।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन में सुधार के तहत उम्मीदवार अपना नाम, अपने पिता व माता के नाम में स्पेलिंग से संबंधित गलतियां होने पर सुधार सकते हैं। इसके अतिरिक्त जन्म तिथि, जाति,पता, दिव्यांग श्रेणी, संस्थान या कॉलेज के नाम में भी सुधार किया जा सकता है।
Also readHP Board Practical Exam: एचपी बोर्ड ने जारी की 10वीं, 12वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा तारीखें
नीचे दिए गए चरणों की मदद से उम्मीदवार किसी तरह की गलती होने पर आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं।
हालांकि, उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पद पर भर्ती प्रक्रिया के लिए परीक्षा तिथि निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में कराए जाने की संभावना जताई जा रही है।
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत की आजादी के 75वें वर्ष के जश्न में को लेकर सभी 23 आईआईटी पहली बार एक अनुसंधान एवं विकास मेले इन्वेंटिव के माध्यम से इन प्रमुख संस्थानों में विकसित प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन करने के लिए एक साथ मंच पर आए।
Abhay Pratap Singh