HP Board Practical Exam: एचपी बोर्ड ने जारी की 10वीं, 12वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा तारीखें

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं।

कक्षा 10वीं  और 12वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें जारी  (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें जारी (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | January 19, 2024 | 03:03 PM IST

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (एचओबीएसई) ने गुरुवार (18 जनवरी) को नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं। बोर्ड लिखित परीक्षा से पहले प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करेगा।

बोर्ड ने 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए 21 से 29 फरवरी तक की तारीखें चुनी हैं, जबकि 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए भी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 21 से 29 फरवरी तक की ही तारीखें चुनी हैं।

एचओबीएसई के आधिकारिक सुचना के अनुसार परीक्षा विद्यालय के स्तर पर आंतरिक रूप से आयोजित की जायेगी। वहीं इसके प्रश्न पत्र भी संबंधित विषय अध्यापक द्वारा अपने स्तर पर मौके पर ही तैयार किये जायेंगे। इसके अलावा प्रैक्टिकल फ़ाइल, पुरस्कार सूची और विस्तृत निर्देश की जानकारी स्कूल आईडी के माध्यम से ऑनलाइन प्रदान किया जाएगा।

एचओबीएसई के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा स्कूल स्तर पर आंतरिक रूप से आयोजित की जाएगी। इसके प्रश्न पत्र भी संबंधित विषय अध्यापक द्वारा मौके पर ही तैयार किये जायेंगे।

इसके अलावा प्रैक्टिकल फाइल, पुरस्कार सूची और विस्तृत निर्देशों की जानकारी स्कूल आईडी के माध्यम से ऑनलाइन प्रदान की जाएगी।

एचओबीएसई व्यावसायिक विषयों (NSQF) की प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट शीट आरएमएसए/एनएसडीसी निदेशालय द्वारा अलग से जारी करेगी।

आपको बता दें कि एचपीबीओएसई 10वीं की परीक्षा 2 से 16 मार्च 2023 के बीच आयोजित करेगा। जबकि 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 30 मार्च 2024 के बीच आयोजित होगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications