UP Board Class 10 Exam 2024: यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा हिंदी के पेपर से होगी शुरू, ऐसे करें तैयारी
यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा UP Board Exam Schedule के अनुसार कल यानी 22 फरवरी 2024 से प्रारंभिक हिंदी विषय के पेपर के साथ शुरू होगी। छात्र पेपर से संबंधित महत्वपूर्ण सुझावों की मदद लेकर अच्छे नंबर हासिल कर सकते हैं।
Saurabh Pandey | February 21, 2024 | 11:06 AM IST
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा कल यानी 22 फरवरी से शुरू हो रही है। पहला पेपर प्रारंभिक हिंदी विषय का है। इसके लिए विषय से संबंधित गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक सामग्री, वीडियोज दीक्षा एप एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के यू-ट्यूब चैनल ई-ज्ञान गंगा पर उपलब्ध है। इनकी मदद से परीक्षार्थी अपनी तैयारी को बेहतर बनाकर परीक्षा में अच्छे नंबर ला सकते हैं।
हिंदी विषय की परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण सुझाव
सबसे पहले प्रश्नपत्र को पढ़ लें, प्रश्नपत्र में दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह से समझने के बाद ही उत्तर लिखना शुरू करें। हिंदी विषय के अंतर्गत गद्य, पद्य, संस्कृत-खंड, व्याकरण, काव्य सौंदर्य, खंड काव्य एवं निबंध शामिल है। UP Board 10th Exam Date 2024 परीक्षा में सफलता पाने के लिए समय का बेहतर इस्तेमाल करके पूरे पाठ्यक्रम को रटने के बजाय एकाग्र होकर विषय को भली-भांति समझकर पढ़ें।
निर्धारित काव्य का अध्ययन करते समय कविता में निहित काव्य सौंदर्य के तत्वों (रस, छंद, अलंकार) को रेखांकित करें और परिभाषा एवं उदाहरण का अभ्यास करें। उत्तर लिखते समय अंक के मुताबिक शब्द सीमा का ध्यान रखें। लेखक एवं कवि का जीवन परिचय लिखते समय फ्लो चार्ट का प्रयोग करें। जैसे-नाम,स्थान,माता,पिता, भाषा शैली, कृतियां, मृत्यु का स्थान इत्यादि।
गद्य के अंतर्गत लेखकों की रचनाओं को पढ़ते समय प्रत्येक अध्याय के मूल भाव को समझें तथा, सारांश, उद्देश्य एवं भाषा शैली को अपने शब्दों में लिखने का प्रयास करें। परीक्षा के पहले बीते वर्ष के प्रश्नपत्र और मॉडल प्रश्नपत्रों को निर्धारित समय सीमा के भीतर लिखने का अभ्यास करें। UPMSP Class 10 Syllabus 2023-24 वर्णनात्मक प्रश्नों के उत्तर तथ्यपरक एवं स्पष्ट लिखें तथा प्रयास करें कि व्याकरण एवं वर्तनी संबंधी गलतियां न हों।
इसे भी पढ़ें: Haryana Board Admit Card 2024: हरियाणा बोर्ड 10वी-12वीं का एडमिट कार्ड जारी, bseh.org.in से करें डाउनलोड
निबंध लिखने का तरीका
निबंध लिखते समय चयनित विषय को कुछ प्रमुख बिंदुओं में बांट लेना चाहिए, जैसे प्रस्तावना, विषय विस्तार, एवं उपसंहार इत्यादि। निबंध लिखते समय विचारों की क्रमबद्धता, भाषा शैली, समय एवं शब्द सीमा का ध्यान अवश्य रखें। UP Board High School Exam Date 2024 विषय के अलावा इधर-उधर की चीजें न लिखें। उत्तर लिखते समय व्याकरण के नियमों एवं विराम चिन्हों जैसे, अल्पविराम, पूर्ण विराम का सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें : UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 कल से शुरू, पिछले वर्ष की तुलना में कम हुई छात्रों की संख्या
संस्कृत खंड पर आधारित अवतरण का संदर्भ सहित हिंदी अनुवाद स्वच्छ स्पष्ट एवं सुंदर अक्षरों में लिखें। पैराग्राफ आधारित प्रश्नों को हल करने से पहले एक से अधिक बार अवश्य पढ़ें और प्रश्न को समझकर ही उत्तर लिखें।
शब्द रचना के तत्व उपसर्ग, परसर्ग, समास, पर्यायवाची, तत्सम इत्यादि के नियम एवं परिभाषा को अच्छी तरह से समझ लें और अभ्यास करें, जिससे प्रश्न पत्र को हल करते समय व्याकरण एवं वर्तनी संबंधी गलतियां न हों एवं नई शब्द रचना और वाक्य बनाने में मदद मिले।
अगली खबर
]UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 कल से शुरू, पिछले वर्ष की तुलना में कम हुई छात्रों की संख्या
UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 कल यानी 22 फरवरी 2024 से शुरू हो रही है। पिछले वर्ष की तुलना में छात्रों की संख्या कम हुई है। UP Board official websites, up board exam date 2024 class 12, up board online,
Saurabh Pandeyविशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें