UP Police Bharti 2025: यूपी पुलिस में मुख्य आरक्षी मोटर परिवहन के भरे जाएंगे 176 पद, विभागीय परीक्षा से चयन

Abhay Pratap Singh | September 16, 2025 | 06:20 PM IST | 2 mins read

मुख्य कांस्टेबल (मोटर परिवहन) के पदों पर सीधी भर्ती नहीं होगी। इन पदों के लिए केवल पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की विभागीय परीक्षा आयोजित की जाएगी।

यूपी पुलिस मुख्य कांस्टेबल चालक भर्ती 2025 के लिए लिखित परीक्षा 5 अक्टूबर को कराई जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपी पुलिस मुख्य कांस्टेबल चालक भर्ती 2025 के लिए लिखित परीक्षा 5 अक्टूबर को कराई जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से यूपी पुलिस मोटर परिवहन शाखा में मुख्य आरक्षी मोटर परिवहन के 176 पदों को भरा जाएगा। पात्रता मानदंड पूरा करने वाले जनपदों, इकाइयों और पीएसी वाहिनियों में तैनात आरक्षी चालक एवं मुख्य आरक्षी चालकों से तकनीकी सेवा परिपत्र के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।

आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के बाद पात्र अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए उनके जनपद, इकाई एवं पीएसी वाहिनी के प्रभारी अधिकारी के माध्यम से सूचना भेजी जाएगी। साथ ही, तकनीकी सेवा द्वारा पात्र अभ्यर्थियों की सूची विभागाध्यक्ष के माध्यम से बोर्ड को उपलब्ध कराई जाएगी।”

यूपी पुलिस चालक भर्ती 2025 के तहत मुख्य आरक्षी मोटर परिवहन के रिक्त पदों पर विभागीय परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। लिखित परीक्षा का आयोजन 5 अक्टूबर, 2025 को “लखनऊ विश्वविद्यालय, ओल्ड कैम्पस, यूनीवर्सिटी रोड, बादशाहबाग, हनुमान सेतु के निकट, लखनऊ-226007” में किया जाएगा।

Also readUP Police Recruitment 2025: यूपी पुलिस भर्ती के लिए कुल 15,75,760 आवेदन, जानें कब होगी परीक्षा?

लिखित परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक uppbpb.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से डाउनलोड कर सकेंगे। किसी कारण से परीक्षा में अनुपस्थित/ असफल अभ्यर्थियों को इस लिखित परीक्षा में दुबारा शामिल होने का कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।

विभागीय परीक्षा में दो चरणों में होगी, जिसमें लिखित परीक्षा और व्यावहारिक तकनीकी ज्ञान परीक्षा को शामिल किया गया है। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही बोर्ड द्वारा आयोजित व्यावहारिक तकनीकी ज्ञान परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे। लिखित परीक्षा कुल 70 अंकों की तथा व्यावहारिक तकनीकी ज्ञान परीक्षा 50 अंकों की होगी।

यूपीपीआरपीबी द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया कि, “बोर्ड द्वारा सेवा नियमावली के अनुसार कर्मचारियों के सेवाभिलेखों का मूल्यांकन करके अंक दिए जाएंगे। योग्यताओं के आधार पर अंतिम चयन सूची तैयार की जाएगी। उम्मीदवारों को स्वास्थ्य परीक्षण में सफल होना अनिवार्य होगा।” पात्रता संबंधित जानकारी के लिए यूपीपीआरपीबी की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications