सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि इन भर्तियों में पिछली सरकारों की तरह कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।
Santosh Kumar | September 3, 2024 | 02:41 PM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में नई पुलिस कांस्टेबल भर्ती की घोषणा की है। सीएम ने कहा कि वर्तमान में 60,000 से अधिक पुलिस भर्तियां चल रही हैं। इनकी नियुक्ति के साथ ही जल्द ही 40,000 और कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी। सीएम योगी ने यह घोषणा यूपी के मुरादाबाद में मेगा रोजगार मेले के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए की।
इससे पहले वाराणसी में भाजपा युवा मोर्चा के एक कार्यक्रम में सीएम ने अगले दो साल में यूपी पुलिस में 1 लाख युवाओं की भर्ती करने का ऐलान किया। उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि इन भर्तियों में पिछली सरकारों की तरह कोई भेदभाव नहीं होगा।
इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव पर भी निशाना साधा और बेरोजगारी के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया। सीएम योगी ने आगे कहा कि साल 2017 से पहले चाचा-भतीजे की जोड़ी नौकरी के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठती थी।
सीएम ने कहा इसके चलते कोर्ट ने नौकरियों पर रोक लगा दी थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। सीएम योगी ने दावा किया है कि अगले दो साल में दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
सीएम ने कहा कि हमने 6.5 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर सरकारी नौकरी दी है। मैं अभी पुलिस ट्रेनिंग अकादमी से आ रहा हूं। जहां मैंने 74 डिप्टी एसपी की दीक्षा परेड की सलामी ली। अब युवा यूपी पुलिस का हिस्सा बनेंगे।
बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने 60 हजार से ज्यादा पदों के लिए 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को राज्य के 67 जिलों में 1,174 जगहों पर दो पालियों में लिखित परीक्षा आयोजित की। अब उम्मीद है कि बोर्ड जल्द ही परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी करेगा और उम्मीदवारों से आपत्तियां मांगेगा।