MP BTech Counselling 2024: एमपी बीटेक काउंसलिंग राउंड 2 सीट आवंटन लिस्ट dte.mponline.gov.in पर जारी

एमपी बीई-बीटेक आवंटन पत्र डाउनलोड करने और आवंटित केंद्र पर दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित होने की अंतिम तिथि 6 सितंबर, 2024 है। इसके अलावा उम्मीदवार 5 से 9 सितंबर तक राउंड 2 में इंटरनल ब्रान्च चेंज विकल्प चुन सकते हैं।

एमपी बीटेक 2024 के लिए काउंसलिंग उम्मीदवार के जेईई मुख्य स्कोर और कक्षा 12 के अंकों पर आधारित है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)एमपी बीटेक 2024 के लिए काउंसलिंग उम्मीदवार के जेईई मुख्य स्कोर और कक्षा 12 के अंकों पर आधारित है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | September 3, 2024 | 01:00 PM IST

नई दिल्ली : तकनीकी शिक्षा निदेशालय (डीओटीई), मध्य प्रदेश ने मध्य प्रदेश बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) और बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) राउंड 2 काउंसलिंग 2024 का सीट आवंटन परिणाम आज यानी 3 सितंबर को आधिकारिक वेबसाइट dte.mponline.gov.in पर जारी कर दिया है।

एमपी बीई, बीटेक सीट आवंटन परिणाम 2024 डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 6 सितंबर तक है। उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर, आवेदन संख्या, जन्म तिथि, राउंड नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके डीटीई की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा।

Background wave

एमपी बीटेक 2024 सीट आवंटन विकल्प भरने की प्रक्रिया, सामान्य योग्यता सूची और भाग लेने वाले संस्थानों में उपलब्ध सीटों की संख्या के आधार पर किया जाता है। एमपी बीटेक 2024 के लिए काउंसलिंग उम्मीदवार के जेईई मुख्य स्कोर और कक्षा 12 के अंकों पर आधारित है। उम्मीदवारों को आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा और अपने डीटीई एमपी बीटेक 2024 प्रवेश को पूरा करने के लिए अपने दस्तावेजों को सत्यापित करना होगा।

MP BTech Counselling 2024: सीट आवंटन डाउनलोड की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dte.mponline.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर एमपी बीटेक राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम सर्च करें और क्लिक करें।
  • अब लॉगिन विंडो में आवेदन संख्या, जन्म तिथि और पासवर्ड दर्ज करें।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • एमपी बीई-बीटेक आवंटन पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • एमपी बीई-बीटेक सीट आवंटन पत्र सेव कर डाउनलोड करें।
  • एमपी बीई-बीटेक सीट आवंटन पत्र का एक प्रिंटआउट भी ले लें।

MP BTech Counselling 2024: काउंसलिंग दस्तावेज

  • कक्षा 10 और कक्षा 12 की मार्कशीट
  • एमपी अधिवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • रिजर्व श्रेणी प्रमाण पत्र
  • टीएफडब्ल्यू और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
  • अन्य संबंधित दस्तावेज

Also read JEECUP Counselling 2024: जीकप काउंसलिंग राउंड 6 का शेड्यूल जारी, 5 सितंबर से शुरू होगी च्वाइस फिलिंग

एमपी बीई-बीटेक आवंटन पत्र डाउनलोड करने और आवंटित केंद्र पर दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित होने की अंतिम तिथि 6 सितंबर, 2024 है। इसके अलावा उम्मीदवार 5 से 9 सितंबर तक राउंड 2 में इंटरनल ब्रान्च चेंज विकल्प चुन सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications