UP Police Constable DV PST: यूपी पुलिस भर्ती फिजिकल टेस्ट में फर्जी डॉक्यूमेंट्स के साथ दो अभ्यर्थी गिरफ्तार

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को उत्तर प्रदेश के 67 जिलों के 1,174 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जबकि इसका रिजल्ट 21 नवंबर 2024 को घोषित किया था।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को उत्तर प्रदेश के 67 जिलों के 1,174 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। (आधिकारिक वेबसाइट)
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को उत्तर प्रदेश के 67 जिलों के 1,174 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | January 4, 2025 | 02:21 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) की तरफ से यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन (डीवी) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) के लिए गोरखपुर सेंटर में 2 जनवरी 2025 को एक अभ्यर्थी जिसका नाम कुश कुमार पुत्र विन्ध्यांचल निवासी हरदिया पोस्ट बहरुआ, भोजपुर , बिहार को फर्जी अभिलेख प्रस्तुत करने के आरोप में पकड़ा गया है।

पुलिस की पूछताछ में अभ्यर्थी कुश कुमार का असली नाम लवकुश कुमार है और उसकी जन्मतिथि 20 फरवरी 1993 है, जिसे छिपाने के लिए अभ्यर्थी ने जानबूझकर अपनी असली जानकारी नहीं दी और आधार E-KYC के माध्यम से पकडा गया। अभ्यर्थी ने कूटरचित दस्तावेज (जन्मतिथि और नाम बदलकर) प्रस्तुत किए थे। अभ्यर्थी के विरूद्ध थाना कैंट जनपद गोरखपुर में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया है।

UP Police Constable DV PST: फर्जीवाड़ा का दूसरा मामला

उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 के डीवी/पीएसटी केंद्र गौतम बुद्ध नगर में 30 दिसंबर2024 को अभ्यर्थी द्वारा धोखाधडी का एक और मामला सामने आया। जिसमें एक अभ्यर्थी नें अपना नाम बदलकर "अभय सिंह" कर लिया और 10वीं और 12वीं की परीक्षा दोबारा पास करने के प्रमाण पत्रों के आधार पर आरक्षी परीक्षा के लिए पंजीकरण किया।

बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन (E-KYC/आयरिस स्कैन) के दौरान यह मामला संदिग्ध पाया गया। पूछताछ करने पर अभ्यर्थी ने बताया कि उसका असली नाम अरविंद कुमार है तथा अन्य जन्मतिथि एवं प्रमाणपत्रों के आधार पर चयनित होकर आरक्षी पीएसी के पद पर वाराणसी में नियुक्त है। अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को उत्तर प्रदेश के 67 जिलों के 1,174 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जबकि इसका रिजल्ट 21 नवंबर 2024 को घोषित किया था।

Also read UP Police Radio Operator Result: यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर रिजल्ट का इंतजार, अभ्यर्थी बोर्ड से पूछ रहे हैं सवाल

इस परीक्षा में कुल 48,17,315 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें अन्य राज्यों के 6,30,481 उम्मीदवार शामिल थे। इस भर्ती अभियान के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 60,244 रिक्त कांस्टेबल पदों को भरना है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications