UP Police Final Answer Key 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल फाइनल आंसर की जारी, 25 प्रश्न किए गए रद्द

यूपी पुलिस प्रोविजनल आंसर-की पहले ही जारी कर दी गई थी। उम्मीदवारों को 11 से 19 सितंबर के बीच आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था।

यूपी पुलिस आंसर की 2024 में 29 प्रश्नों के एक से अधिक सही विकल्प पाए गए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपी पुलिस आंसर की 2024 में 29 प्रश्नों के एक से अधिक सही विकल्प पाए गए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | November 3, 2024 | 12:34 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने अगस्त, 2024 में आयोजित यूपी पुलिस भर्ती परीक्षाओं के लिए फाइनल आंसर की जारी कर दी है। लिखित परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर यूपी पुलिस कांस्टेबल अंतिम उत्तर कुंजी 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपी पुलिस कांस्टेबल फाइनल आंसर की, प्रोविजनल आंसर की के विरुद्ध प्राप्त आपत्तियों के आधार पर जारी की गई है। उम्मीदवारों को यूपी पुलिस प्रोविजनल आंसर-की के खिलाफ 11 से 19 सितंबर के बीच आपत्तियां उठाने की अनुमति दी गई थी। सभी 10 पालियों में कुल 70 आपत्तियां सही पाई गईं।

उत्तर कुंजी के अनुसार, ‘कुल 25 प्रश्न और उत्तर विकल्प गलत हैं। बोर्ड ने गलत प्रश्नों और उत्तर विकल्पों को रद्द करने तथा उम्मीदवारों को अंक आवंटित करने का निर्णय लिया है।’ यूपी पुलिस फाइनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि और प्रश्न पुस्तिका संख्या की आवश्यकता होगी।

Also readUP Police Constable Result 2024 Live: यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट uppbpb.gov.in पर जल्द, फाइनल आंसर की जारी

बताया गया कि, इसके अलावा 29 प्रश्नों के एक से अधिक सही विकल्प पाए गए हैं। इस संबंध में यह निर्णय लिया गया है कि यदि अभ्यर्थी ने कोई एक सही विकल्प भरा है तो उसे सही उत्तर के लिए निर्धारित अंक दिए जाएंगे। कुल मिलाकर 16 प्रश्नों के उत्तर बदले गए हैं।

यूपी पुलिस कांस्टेबल अंतिम उत्तर कुंजी 2024 डाउनलोड लिंक 9 नवंबर तक उपलब्ध रहेगा। इस भर्ती अभियान के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कुल 60,244 रिक्तियां भरी जाएंगी। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

up police ka result kab aaega: आधिकारिक नोटिस

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “हालांकि वेबसाइट पर यह जानकारी अपलोड करने में पर्याप्त सावधानी बरती गई है, फिर भी बोर्ड किसी भी तकनीकी त्रुटि के लिए जिम्मेदार नहीं होगा और न ही गलत मार्किंग के कारण किसी को कोई लाभ मिलेगा। यदि ऐसा कोई मामला बोर्ड के संज्ञान में आता है, तो बोर्ड का निर्णय अंतिम होगा।”

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications