UP Police Constable Exam Date: यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का फेक नोटिस वायरल, बोर्ड ने जारी किया स्पष्टीकरण

यूपीपीआरपीबी ने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे परीक्षा तिथियों को लेकर किसी भी माध्यम से प्राप्त सूचना पर भरोसा न करें। उम्मीदवार केवल आधिकारिक वेबसाइट या आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ही भरोसा करें।

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का आयोजन 17 और 18 फरवरी को किया गया था। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का आयोजन 17 और 18 फरवरी को किया गया था। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | July 16, 2024 | 05:45 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने स्पष्ट किया है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथियां अभी जारी नहीं की गई हैं। दरअसल, हाल ही में इंटरनेट पर एक नोटिस वायरल हुआ है जिसमें कहा गया है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की दोबारा परीक्षा की तिथियां जारी कर दी गई हैं। जिस पर बोर्ड ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा नोटिस फर्जी है, इस पर भरोसा न करें।

यूपीपीआरपीबी का कहना है कि उनकी ओर से ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है। साथ ही बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे परीक्षा तिथियों को लेकर किसी भी माध्यम से प्राप्त सूचना पर भरोसा न करें। उम्मीदवार केवल यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट या आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा की गई सूचना पर ही भरोसा करें।

बोर्ड ने यह भी कहा कि जो कोई भी इस तरह की भ्रामक खबरें फैलाकर उम्मीदवारों को परेशान करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि परीक्षा को लेकर इस तरह के फर्जी नोटिस पहले भी एक बार प्रसारित हो चुके हैं। जिस तरह इस बार परीक्षा की तारीख 10 और 11 अगस्त बताई जा रही है, उसी तरह पिछली बार जारी फर्जी नोटिस में परीक्षा की तारीख 29 और 30 जून बताई गई थी।

Also readUP Police Paper Leak Case 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक के मास्टरमाइंड को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

इससे पहले यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी। बाद में कई जगहों से पेपर लीक की शिकायतें मिलीं, जिस पर विचार करने के बाद यूपी सीएम ने परीक्षा रद्द कर दी थी। फिर बोर्ड ने 6 महीने के अंदर नई परीक्षा तिथियों की घोषणा करने को कहा था।

इस परीक्षा में करीब 50 लाख छात्र शामिल हुए थे। बोर्ड के मुताबिक परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थी यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर ध्यान दें और यहां से प्राप्त सूचनाओं पर ही भरोसा करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications