यूपीपीआरपीबी ने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे परीक्षा तिथियों को लेकर किसी भी माध्यम से प्राप्त सूचना पर भरोसा न करें। उम्मीदवार केवल आधिकारिक वेबसाइट या आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ही भरोसा करें।
Santosh Kumar | July 16, 2024 | 05:45 PM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने स्पष्ट किया है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथियां अभी जारी नहीं की गई हैं। दरअसल, हाल ही में इंटरनेट पर एक नोटिस वायरल हुआ है जिसमें कहा गया है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की दोबारा परीक्षा की तिथियां जारी कर दी गई हैं। जिस पर बोर्ड ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा नोटिस फर्जी है, इस पर भरोसा न करें।
यूपीपीआरपीबी का कहना है कि उनकी ओर से ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है। साथ ही बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे परीक्षा तिथियों को लेकर किसी भी माध्यम से प्राप्त सूचना पर भरोसा न करें। उम्मीदवार केवल यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट या आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा की गई सूचना पर ही भरोसा करें।
बोर्ड ने यह भी कहा कि जो कोई भी इस तरह की भ्रामक खबरें फैलाकर उम्मीदवारों को परेशान करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि परीक्षा को लेकर इस तरह के फर्जी नोटिस पहले भी एक बार प्रसारित हो चुके हैं। जिस तरह इस बार परीक्षा की तारीख 10 और 11 अगस्त बताई जा रही है, उसी तरह पिछली बार जारी फर्जी नोटिस में परीक्षा की तारीख 29 और 30 जून बताई गई थी।
इससे पहले यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी। बाद में कई जगहों से पेपर लीक की शिकायतें मिलीं, जिस पर विचार करने के बाद यूपी सीएम ने परीक्षा रद्द कर दी थी। फिर बोर्ड ने 6 महीने के अंदर नई परीक्षा तिथियों की घोषणा करने को कहा था।
इस परीक्षा में करीब 50 लाख छात्र शामिल हुए थे। बोर्ड के मुताबिक परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थी यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर ध्यान दें और यहां से प्राप्त सूचनाओं पर ही भरोसा करें।