UP Police Constable Admit Card 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड जारी, uppbpb.gov.in से करें डाउनलोड

Santosh Kumar | February 14, 2024 | 08:23 AM IST | 1 min read

यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 17 और 18 फरवरी को 2 पालियों में आयोजित की जाएगी।

यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड जारी (फ्रीपिक)
यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड जारी (फ्रीपिक)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया। जिन अभ्यर्थियों ने यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा 2 पालियों में आयोजित की जाएगी, पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

UP Police Constable Admit Card 2024: ऐसे प्राप्त करें

UP Police Constable Admit Card 2024 प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों की मदद ले सकते हैं।

  • अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
  • Homepage पर, UP Police Constable Admit Card 2024 Link पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, यहां उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट करें।
  • Admit Card स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।

आपको बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2023 से 16 जनवरी 2024 तक चली थी। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काटे जाएंगे।

UP Police Constable Exam से संबंधित सिटी इंटीमेशन स्लिप बोर्ड 10 फरवरी को जारी किया गया था जो आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवार यूपीपीआरपीबी द्वारा जारी सिटी सूचना पर्ची में परीक्षा शहर की जांच कर सकते हैं।

UP Police Constable Exam 2024 के लिए लगभग 48 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या 044-47749010 पर संपर्क कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications