UP Police Admit Card 2025: यूपी पुलिस मुख्य आरक्षी मोटर परिवहन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, जानें एग्जाम डेट

Santosh Kumar | September 24, 2025 | 03:40 PM IST | 1 min read

यूपी पुलिस हेड कांस्टेबल मोटर ट्रांसपोर्ट के 176 रिक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा लखनऊ में एक पाली में आयोजित की जाएगी।

उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से यूपी पुलिस एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से यूपी पुलिस एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने 2025 मुख्य आरक्षी (मोटर परिवहन) भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से यूपी पुलिस एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यूपी पुलिस मुख्य आरक्षी मोटर परिवहन भर्ती परीक्षा 5 अक्टूबर, 2025 को एक ही पाली में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

यूपी पुलिस मोटर परिवहन शाखा में मुख्य आरक्षी मोटर परिवहन के 176 रिक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय, ओल्ड कैंपस, यूनिवर्सिटी रोड, बादशाहबाग, हनुमान सेतु के पास, लखनऊ में आयोजित की जाएगी।

UP Police Admit Card 2025: एग्जाम के लिए रिपोर्टिंग टाइम

अभ्यर्थियों को परीक्षा के दिन सुबह 8 बजे तक निर्धारित पोशाक में परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। यह एक प्रतियोगी परीक्षा है और अभ्यर्थियों को बोर्ड की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करके समय पर परीक्षा में शामिल होना होगा।

परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को पुनः परीक्षा देने का अवसर नहीं दिया जाएगा। लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अभ्यर्थियों को उनके निर्धारित जिले/इकाई के पुलिस अधीक्षक या प्रभारी कमांडर के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे।

Also readUP Police Exam 2025: यूपी पुलिस एसआई, एएसआई, कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा तिथि घोषित, एडमिट कार्ड डेट जानें

UP Police HCMT Admit Card: डाउनलोड लिंक वेबसाइट पर सक्रिय

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। अभ्यर्थी आवश्यक विवरण दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस एडमिट कार्ड पर उनकी तस्वीर होनी चाहिए और कार्यालय प्रमुख द्वारा प्रमाणित होना चाहिए।

अभ्यर्थी केवल प्रमाणित प्रवेश पत्र, हार्ड कॉपी या वेबसाइट से डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र का ही उपयोग कर सकते हैं। किसी भी समस्या के लिए, अभ्यर्थी निर्णय अधिसूचना में दिए गए हेल्पलाइन नंबर या ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications