Saurabh Pandey | November 1, 2025 | 03:34 PM IST | 2 mins read
यूपी नीट काउंसलिंग पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है, और सभी चरण - पंजीकरण, शुल्क जमा करना, विकल्प भरना, सीट आवंटन और दस्तावेज सत्यापन आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से पूरे किए जाने चाहिए।

नई दिल्ली : महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय, उत्तर प्रदेश द्वारा यूपा नीट यूजी 2025 राउंड 3 का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया गया है। संशोधित शेड्यूल के मुताबिक तीसरे राउंड का सीट आवंटन अब 4 नवंबर से 5 नवंबर तक घोषित किया जाएगा।
इससे पूर्व में जारी शेड्यूल के मुताबिक राउंड 3 के लिए सीट आवंटन रिजल्ट 29 अक्टूबर को जारी होने वाला था, लेकिन फिर उसे किन्हीं कारणों की वजह से स्थगित कर दिया गया था।
यूपी नीट यूजी राउंड 3 के लिए सीट आवंटन पत्र डाउनलोड करने तथा आवंटित संस्थान में प्रवेश लेने की तिथि 5 नवंबर से 8 नवंबर तक फिर 10 नवंबर 2025 तक है।
मेडिकल काउंसलिंग समिति (एमसीसी), नई दिल्ली द्वारा नीट यूजी पाठ्यक्रम के लिए जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, सरकारी/निजी मेडिकल/डेंटल कॉलेजों/संस्थानों/मेडिकल विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों (एमबीबीएस/बीडीएस) में राज्य कोटे की सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के तीसरे दौर का संशोधित कार्यक्रम इस प्रकार है-
काउंसलिंग विवरण | काउंसलिंग तिथि |
|---|---|
सीट आवंटन का परिणाम घोषित करने की तिथि | 4 नवंबर 2025 अथवा 5 नवंबर 2025 |
आवंटन पत्र डाउनलोड करने तथा प्रवेश लेने की तिथि | 5 नवंबर 2025 से 8 नवंबर 2025 तक तथा 10 नवंबर 2025 |
काउंसलिंग विवरण | काउंसलिंग शुल्क |
|---|---|
सरकारी मेडिकल/डेंटल पाठ्यक्रमों में सीटों के लिए | ₹30,000 |
निजी मेडिकल पाठ्यक्रमों में सीटों के लिए | ₹2,00,000 |
निजी डेंटल पाठ्यक्रमों में सीटों के लिए | ₹1,00,000 |
यूपी नीट 2025 काउंसलिंग चार राउंड में होगी। सीटें भरे गए विकल्पों, नीट स्कोर, आरक्षण कारकों आदि के आधार पर आवंटित की जाती हैं। उम्मीदवारों को सीट आवंटन के लिए कॉलेज और पाठ्यक्रम के लिए अपनी पसंद बतानी होगी।
यूपी नीट काउंसलिंग 2025 85% सीटों के आवंटन के लिए आयोजित की जाती है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) शेष 15% अखिल भारतीय कोटा सीटों के आवंटन के लिए नीट 2025 काउंसलिंग आयोजित करती है।