Trusted Source Image

UP NEET UG Counselling 2025: यूपी नीट यूजी राउंड 3 संशोधित शेड्यूल जारी, 4 - 5 नवंबर को सीट आवंटन

Saurabh Pandey | November 1, 2025 | 03:34 PM IST | 2 mins read

यूपी नीट काउंसलिंग पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है, और सभी चरण - पंजीकरण, शुल्क जमा करना, विकल्प भरना, सीट आवंटन और दस्तावेज सत्यापन आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से पूरे किए जाने चाहिए।

इससे पूर्व में जारी शेड्यूल के मुताबिक राउंड 3 के लिए सीट आवंटन रिजल्ट 29 अक्टूबर को जारी होने वाला था। (आधिकारिक वेबसाइट)
इससे पूर्व में जारी शेड्यूल के मुताबिक राउंड 3 के लिए सीट आवंटन रिजल्ट 29 अक्टूबर को जारी होने वाला था। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय, उत्तर प्रदेश द्वारा यूपा नीट यूजी 2025 राउंड 3 का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया गया है। संशोधित शेड्यूल के मुताबिक तीसरे राउंड का सीट आवंटन अब 4 नवंबर से 5 नवंबर तक घोषित किया जाएगा।

इससे पूर्व में जारी शेड्यूल के मुताबिक राउंड 3 के लिए सीट आवंटन रिजल्ट 29 अक्टूबर को जारी होने वाला था, लेकिन फिर उसे किन्हीं कारणों की वजह से स्थगित कर दिया गया था।

यूपी नीट यूजी राउंड 3 के लिए सीट आवंटन पत्र डाउनलोड करने तथा आवंटित संस्थान में प्रवेश लेने की तिथि 5 नवंबर से 8 नवंबर तक फिर 10 नवंबर 2025 तक है।

UP NEET UG Counselling 2025: संशोधित शेड्यूल

मेडिकल काउंसलिंग समिति (एमसीसी), नई दिल्ली द्वारा नीट यूजी पाठ्यक्रम के लिए जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, सरकारी/निजी मेडिकल/डेंटल कॉलेजों/संस्थानों/मेडिकल विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों (एमबीबीएस/बीडीएस) में राज्य कोटे की सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के तीसरे दौर का संशोधित कार्यक्रम इस प्रकार है-

काउंसलिंग विवरण
काउंसलिंग तिथि
सीट आवंटन का परिणाम घोषित करने की तिथि
4 नवंबर 2025 अथवा 5 नवंबर 2025
आवंटन पत्र डाउनलोड करने तथा प्रवेश लेने की तिथि
5 नवंबर 2025 से 8 नवंबर 2025 तक तथा 10 नवंबर 2025

Uttar Pradesh NEET Counselling Fees: काउंसलिंग शुल्क

काउंसलिंग विवरण
काउंसलिंग शुल्क
सरकारी मेडिकल/डेंटल पाठ्यक्रमों में सीटों के लिए
₹30,000
निजी मेडिकल पाठ्यक्रमों में सीटों के लिए
₹2,00,000
निजी डेंटल पाठ्यक्रमों में सीटों के लिए
₹1,00,000

UP NEET UG Counselling 2025: काउंसलिंग दस्तावेज

  1. नीट एडमिट कार्ड 2025
  2. नीट रैंक कार्ड 2025
  3. कक्षा 10 की मार्कशीट
  4. कक्षा 12 की मार्कशीट
  5. एक वैध फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड)
  6. उत्तर प्रदेश का निवास प्रमाण पत्र
  7. जाति प्रमाण पत्र
  8. ऑनलाइन पंजीकरण पर्ची
  9. सुरक्षा राशि के सफल भुगतान की रसीद

UP NEET UG Counselling 2025: यूपी नीट काउंसलिंग राउंड

यूपी नीट 2025 काउंसलिंग चार राउंड में होगी। सीटें भरे गए विकल्पों, नीट स्कोर, आरक्षण कारकों आदि के आधार पर आवंटित की जाती हैं। उम्मीदवारों को सीट आवंटन के लिए कॉलेज और पाठ्यक्रम के लिए अपनी पसंद बतानी होगी।

Also read UP NEET PG Counselling 2025: यूपी नीट पीजी राउंड 1 काउंसलिंग शेड्यूल जारी, 6 नवंबर से शुरू होगा पंजीकरण

यूपी नीट काउंसलिंग 2025 85% सीटों के आवंटन के लिए आयोजित की जाती है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) शेष 15% अखिल भारतीय कोटा सीटों के आवंटन के लिए नीट 2025 काउंसलिंग आयोजित करती है।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications