Trusted Source Image

MPPSC SSE 2026: एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, पात्रता मानदंड, शुल्क, परीक्षा तिथि

Saurabh Pandey | January 1, 2026 | 01:47 PM IST | 2 mins read

राज्य सेवा परीक्षा 2026 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी तरह के किसी भी प्रकार का मैन्युअल अथवा डाक द्वारा भेजे गए आवेदन-पत्र आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे ।

एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2026 के लिए सभी स्नातक उत्तीर्ण अथवा स्नातक के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थी पात्र हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)
एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2026 के लिए सभी स्नातक उत्तीर्ण अथवा स्नातक के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थी पात्र हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा (एसएसई) 2026 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर 10 जनवरी से इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 9 फरवरी है।

एमपीपीएससी एसएसई 2026 के लिए जो उम्मीदवार निर्धारित समय सीमा तक आवेदन करने से चूक जाते हैं, वे 10 फरवरी से 16 फरवरी तक 3000 रुपये के विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद भी जो उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाएंगे, उनके लिए 17 फरवरी से 1 मार्च तक 25000 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन पत्र जमा करने का अवसर दिया जाएगा।

राज्य सेवा परीक्षा 2026 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी तरह के किसी भी प्रकार का मैन्युअल अथवा डाक द्वारा भेजे गए आवेदन-पत्र आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

MPPSC SSE 2026 Registration: आवेदन सुधार विंडो

एमपीपीएससी एसएसई 2026 के लिए आवेदन पत्र जमा करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन-पत्र में 15 जनवरी से 11 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन त्रुटि सुधार कर सकेंगे। इस के लिए प्रति त्रुटि सुधार प्रति सत्र 50 रुपये शुल्क देना होगा। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि अभ्यर्थी के नाम में कोई त्रुटि सुधार नहीं किया जा सकेगा।

विलम्ब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी होने के 15 दिवस पहले तक त्रुटि सुधार प्रति सत्र 50 त्रुटि सुधार शुल्क देना होगा।

MPPSC SSE 2026 Registration: रिक्तियों की संख्या

एमपीपीएससी एसएसई 2026 सत्र के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसमें सामान्य प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा, उत्पाद शुल्क विभाग और अन्य विभागों के अंतर्गत विभिन्न पदों की 155 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

MPPSC SSE 2026: शैक्षणिक योग्यता

एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2026 के लिए सभी स्नातक उत्तीर्ण अथवा स्नातक के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थी पात्र हैं।

MPPSC SSE 2026 Registration: परीक्षा तिथि

परीक्षा विवरण
विषय
परीक्षा तिथि, समय
प्रारंभिक परीक्षा
26 अप्रैल 2026
प्रथम प्रश्न पत्र
सामान्य अध्ययन
सुबह 10 बजे से 12 बजे तक
द्वितीय प्रश्न पत्र
सामान्य अभिरुचि परीक्षण
दोपहर 2:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक

Also read UP Police Recruitment 2025: यूपी पुलिस में 32679 पदों पर भर्ती शुरू, पात्रता मानदंड, शुल्क, परीक्षा पैटर्न

MPPSC SSE 2026: परीक्षा योजना

एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा निम्नलिखित तीन चरणों में होगी -

  1. मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रश्न ओएमआर आधारित) के आधार पर होगा । प्रारंभिक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग किया जाएगा।
  2. सेवाओं तथा पदों के विभिन्न प्रवर्गों के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए राज्य सेवा मुख्य परीक्षा (लिखित विवरणात्मक) होगी।
  3. इंटरव्यू एवं व्यक्तित्व परीक्षण।
MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications