Trusted Source Image

IB ACIO City Intimation Slip 2025: आईबी एसीआईओ सिटी इंटिमेशन स्लिप mha.gov.in पर जारी, एडमिट कार्ड जल्द

Saurabh Pandey | January 1, 2026 | 03:45 PM IST | 1 min read

आईबी एसीआईओ परीक्षा सिटी स्लिप प्रवेश पत्र नहीं है। परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र अलग से डाउनलोड करना होगा। टियर 1 और टियर 2 दोनों परीक्षाओं के लिए परीक्षा तिथियों के साथ शहर की सूचना पर्चियां जारी कर दी गई हैं।

सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी करने का मुख्य उद्देश्य उम्मीदवारों को उनके परीक्षा शहर, तारीख और शिफ्ट की जानकारी पहले से देना है। (आधिकारिक वेबसाइट)
सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी करने का मुख्य उद्देश्य उम्मीदवारों को उनके परीक्षा शहर, तारीख और शिफ्ट की जानकारी पहले से देना है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो एसीआईओ ग्रेड-II/कार्यकारी परीक्षा 2025में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची जारी कर दी है। इस पर्ची में उम्मीदवारों को बताया गया है कि उनकी परीक्षा किस शहर में और किस तारीख को आयोजित की जाएगी।

आईबी एसीआईओ ग्रेड-II/कार्यकारी परीक्षा 2025 के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in के माध्यम से परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा सिटी स्लिप एडमिट कार्ड से पहले जारी की जाती है, जिससे कि उम्मीदवार अपनी यात्रा और रहने की व्यवस्था पहले से कर सकें।

आईबी एसीआईओ के लिए परीक्षा सिटी स्लिप प्रवेश पत्र नहीं है। परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र अलग से डाउनलोड करना होगा।

IB ACIO City Intimation Slip 2025: सिटी स्लिप डाउनलोड प्रक्रिया

  1. गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर 'IB ACIO Grade-II/Exe Tier-2 City Intimation' लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें।
  4. लॉगिन करने के बाद 'City Intimation' टैब पर जाएं।
  5. आपकी एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर आ जाएगी।
  6. IB ACIO परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड करें और प्रिंट ले लें।

Also read UP Police Recruitment 2025: यूपी पुलिस में 32679 पदों पर भर्ती शुरू, पात्रता मानदंड, शुल्क, परीक्षा पैटर्न

IB ACIO Exam 2025: परीक्षा तिथि

आईबी एसीआईओ टियर-2 (मेन्स) परीक्षा 11 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से 3-4 दिन पहले जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और एक वैलिड आईडी के साथ परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना होगा।

IB ACIO टियर-2 परीक्षा एक वर्णनात्मक (Descriptive) टेस्ट है, जो कुल 50 अंकों का होता है। इसे हल करने के लिए उम्मीदवारों को 1 घंटे का समय दिया जाएगा।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications