UP NEET UG Counselling 2024: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 शेड्यूल संशोधित, upneet.gov.in पर करें पंजीकरण

उत्तर प्रदेश नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 के लिए पंजीकरण करने वाले पात्र उम्मीदवारों को 2,000 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा।

यूपी नीट यूजी राउंड 2 की मेरिट सूची 20 सितंबर को जारी की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)यूपी नीट यूजी राउंड 2 की मेरिट सूची 20 सितंबर को जारी की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | September 15, 2024 | 10:34 AM IST

नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) के चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक (DGME) ने यूपी नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग शेड्यूल में संशोधन किया है। जारी संशोधित शेड्यूल के अनुसार, यूपी नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण और ऑनलाइन विकल्प भरने की तिथि 19 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा - स्नातक काउंसलिंग 2024 के दूसरे राउंड के लिए अभी तक आवेदन नहीं करने वाले पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइटट upneet.gov.in के माध्यम से अंतिम तिथि या उससे पहले पंजीकरण कर सकते हैं। रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार, यूपी नीट यूजी राउंड 2 मेरिट सूची 20 सितंबर को जारी की जाएगी।

Background wave

नोटिस में कहा गया कि, “यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार 23 सितंबर से विकल्प भर सकेंगे। केवल वे उम्मीदवार ही विकल्प भरने के पात्र होंगे, जिनके मूल दस्तावेजों का सत्यापन हो चुका है और जिन्होंने सुरक्षा जमा राशि का भुगतान किया है। बता दें, इससे पहले राउंड 2 की मेरिट सूची 15 सितंबर को घोषित होने वाली थी।

Also readMedical Studies in Hindi: मेडिकल कॉलेजों में अब हिंदी में होगी डॉक्टरी की पढ़ाई, हिंदी दिवस पर बड़ा ऐलान

जिन अभ्यर्थियों ने पहले पंजीकरण करा लिया और आवेदन शुल्क का भुगतान कर दिया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, नए आवेदकों को 2,000 रुपये पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। सरकारी सीटों के लिए 30 हजार रुपये, निजी मेडिकल कॉलेजों के लिए 2 लाख रुपये और निजी डेंटल कॉलेजों के लिए 1 लाख रुपये की सुरक्षा राशि जमा करनी होगी।

UP NEET UG Counselling Revised Schedule 2024: संशोधित शेड्यूल

राज्य भर के सरकारी और निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए संशोधित काउंसलिंग तिथियां नीचे सारणी में जांच सकते हैं:

कार्यक्रमतिथियां
ऑनलाइन पंजीकरण और दस्तावेज अपलोड करना14 सितंबर (दोपहर 2 बजे से) से 19 सितंबर, 2024 (सुबह 11 बजे तक)
पंजीकरण एवं सुरक्षा राशि का भुगतान9 सितंबर (दोपहर 2 बजे से) से 13 सितंबर, 2024 (दोपहर 2 बजे तक)
मेरिट सूची की घोषणा20 सितंबर, 2024
ऑनलाइन विकल्प भरना23 सितंबर (रात 11 बजे से) से 26 सितंबर, 2024 (शाम 5 बजे तक)
सीट आवंटन परिणाम की घोषणा28 सितंबर, 2024
आवंटन पत्र एवं प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि30 सितंबर, 1 अक्टूबर और 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर, 2024

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications