UP NEET UG Counselling 2025: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 मेरिट सूची आज upneet.gov.in पर होगी जारी

Saurabh Pandey | October 13, 2025 | 10:30 AM IST | 1 min read

केवल वे उम्मीदवार जिन्होंने ऑनलाइन पंजीकरण पूरा कर लिया है, दस्तावेज अपलोड कर दिए हैं और सुरक्षा राशि का भुगतान कर दिया है, वे ही विकल्प भरने के पात्र होंगे। यूपी नीट यूजी राउंड 3 के लिए सीट आवंटन से पहले मूल दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन किया जाना आवश्यक है।

संशोधित शेड्यूल राज्य कोटे के अंतर्गत आने वाले सरकारी और निजी, दोनों मेडिकल/डेंटल कॉलेजों पर लागू होंगी।(आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय, उत्तर प्रदेश (UPDGME) द्वारा एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए यूपी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के तीसरे राउंड का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। संशोधित शेड्यूल राज्य कोटे के अंतर्गत आने वाले सरकारी और निजी, दोनों मेडिकल/डेंटल कॉलेजों पर लागू होंगी।

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के तीसरे राउंड के लिए पंजीकरण करने, शुल्क भुगतान की आज 10 अक्टूबर आखिरी दिन है। इसके साथ ही मेरिट सूची भी आज ही जारी होगी।

केवल वे उम्मीदवार जिन्होंने ऑनलाइन पंजीकरण पूरा कर लिया है, दस्तावेज अपलोड कर दिए हैं और सुरक्षा राशि का भुगतान कर दिया है, वे ही विकल्प भरने के पात्र होंगे। यूपी नीट यूजी राउंड 3 के लिए सीट आवंटन से पहले मूल दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन किया जाना आवश्यक है।

UP NEET UG Counselling 2025: जरूरी दस्तावेज

  • नीट यूजी 2025 एडमिट कार्ड
  • नीट यूजी 2025 स्कोरकार्ड/रैंक लेटर
  • अंतरिम आवंटन पत्र (यूपी नीट वेबसाइट से डाउनलोड किया गया)
  • कक्षा 10वीं, 12वीं की मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • वैलिड फोटो पहचान पत्र
  • पासपोर्ट आकार की तस्वीरें
  • श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

Also read Haryana NEET UG Counselling 2025: हरियाणा नीट यूजी राउंड 3 पंजीकरण, चॉइस फिलिंग डेट बढ़ी, संशोधित शेड्यूल जारी

UP NEET UG Counselling 2025: राउंड 3 काउंसलिंग शेड्यूल

राउंड 3 काउंसलिंग शेड्यूल
काउंसलिंग तिथि
ऑनलाइन पंजीकरण एवं दस्तावेज अपलोड करने की तिथि
6 अक्टूबर 2025 से 13 अक्टूबर 2025 तक
पंजीकरण धनराशि एवं धरोहर धनराशि जमा करने की तिथि
6 अक्टूबर 2025 से 13 अक्टूबर 2025 तक
मेरिट सूची घोषित करने की तिथि
13 अक्टूबर 2025
ऑनलाइन चॉइस फिलिंग की तिथि
14 अक्टूबर 2025 (दोपहर 2 बजे) से 17 अक्टूबर 2025 तक
सीट आवंटन का परिणाम घोषित करने की तिथि
18 -19 अक्टूबर 2025
आवंटन पत्र डाउनलोड करने तथा प्रवेश लेने की तिथि
24 अक्टूबर 2025 से 28 अक्टूबर 2025
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]