UP NEET UG Counselling 2024: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग स्ट्रे वैकेसी राउंड मेरिट लिस्ट upneet.gov.in पर जारी

Saurabh Pandey | October 26, 2024 | 12:11 PM IST | 1 min read

यूपी नीट यूजी मेरिट सूची डाउनलोड लिंक upneet.gov.in पर सक्रिय है। उम्मीदवारों के रोल नंबर, श्रेणी, नीट यूजी रैंक, नाम और अंक जैसे विवरण मेरिट सूची पीडीएफ पर उपलब्ध होंगे।

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग स्ट्रे वैकेसी राउंड में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को चॉइस फिलिंग पूरी करनी होगी। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)
यूपी नीट यूजी काउंसलिंग स्ट्रे वैकेसी राउंड में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को चॉइस फिलिंग पूरी करनी होगी। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

नई दिल्ली : चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय (डीएमईटी), उत्तर प्रदेश ने यूपी नीट यूजी स्ट्रे वेकेंसी राउंड काउंसलिंग की मेरिट सूची 2024 जारी कर दी है। इसके साथ यूपी नीट यूजी 2024 स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए चॉइस फिलिंग भी शुरू हो चुका है। इच्छुक और पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर यूपी नीट यूजी 2024 स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए अपनी पसंद भर सकते हैं।

यूपी नीट यूजी 2024 स्ट्रे वैकेंसी राउंड चॉइस-फिलिंग की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर है। जिन उम्मीदवारों को यूपी नीट यूजी स्ट्रे वैकेंसी राउंड मेरिट लिस्ट 2024 में शॉर्टलिस्ट किया गया है, वे चॉइस फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया के लिए पात्र हैं। यूपी नीट यूजी 2024 चॉइस-फिलिंग प्रक्रिया के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को 25 अक्टूबर तक सुरक्षा जमा राशि का भुगतान करना आवश्यक था।

UP NEET UG Counselling 2024: स्ट्रे वैकेंसी राउंड सीट आवंटन परिणाम

आधिकारिक काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, यूपी नीट यूजी 2024 स्ट्रे वैकेंसी राउंड सीट आवंटन परिणाम 29 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा। उम्मीदवार 30 अक्टूबर से यूपी नीट यूजी 2024 सीट आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 5 नवंबर तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करके अपनी सीटें स्वीकार करनी होंगी।

Also read NEET PG Supreme Court Hearing: एनबीई ने आंसर-की जारी करने से किया इनकार, नीट पीजी की सुनवाई फिर टली

UP NEET UG Counselling 2024: स्ट्रे वैकेंसी राउंड शेड्यूल

  • पंजीकरण फॉर्म भरने की अंतिम तिथि - 25 अक्टूबर 2024
  • पंजीकरण शुल्क और सुरक्षा राशि का भुगतान करने की अंतिम तिथि - 25 अक्टूबर 2024
  • मेरिट सूची जारी होने की तिथि - 25 अक्टूबर 2024
  • चॉइस फिलिंग आरंभ होने तिथि - 25 अक्टूबर 2024
  • सीट आवंटन परिणाम जारी होने की तिथि - 29 अक्टूबर 2024

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications