UP Home Guard Vacancy: यूपी होमगार्ड भर्ती को मिली मंजूरी, पात्रता मानदंड, एनरोलमेंट गाइडलाइंस जारी

Saurabh Pandey | November 4, 2025 | 07:38 AM IST | 3 mins read

प्रदेश के सभी जिलों में होम गार्ड्स के रिक्त पदों पर निष्पक्ष एवं पारदर्शी एनरोलमेंट की कार्यवाही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा की जाएगी।

होम गार्ड भर्ती के लिए 10 वींकक्षा की परीक्षा में शामिल हुए अथवा शामिल होने वाले अभ्यर्थी पात्र नहीं होंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)
होम गार्ड भर्ती के लिए 10 वींकक्षा की परीक्षा में शामिल हुए अथवा शामिल होने वाले अभ्यर्थी पात्र नहीं होंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में होम गार्ड्स के पदों पर भर्ती को मंजूरी मिल गई है। सरकार ने इसका शासनादेश जारी करने के साथ एनरोलमेंट गाइडलाइन को भी मंजूरी प्रदान कर दी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को भर्तियों के लिए एनरोलमेंट करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रदेश के सभी जिलों में होम गार्ड्स के रिक्त पदों पर निष्पक्ष एवं पारदर्शी एनरोलमेंट की कार्यवाही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा की जाएगी।

होम गार्ड्स पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड आयोजित करेगा। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

Up home guard vacancy 2026: आवेदन शुल्क

होमगार्ड्स के एनरोलमेंट के लिए अभ्यर्थियों से लिए जाने वाले आवेदन शुल्क का निर्धारण कमांडेंट जनरल होमगार्ड्स से विचार-विमर्श करने के बाद "उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड" द्वारा किया जाएगा।

Up home guard vacancy 2026: शैक्षणिक योग्यता

हमगार्ड्स के एनरोलमेंट के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण अथवा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष अर्हता होनी अनिवार्य है। माध्यमिक शिक्षा परिषद, यूपी द्वारा हाईस्कूल के समकक्ष मान्यता प्राप्त विभिन्न परीक्षा संस्थाओं द्वारा संचालित परीक्षाओं को इस निमित्त हाईस्कूल के समकक्ष स्वीकार किया जायेगा।

आवेदन करते समय अभ्यर्थी को अपेक्षित शैक्षिक अर्हता अवश्य होनी चाहिए तथा उसकी मार्कशीट अथवा प्रमाण-पत्र आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। 10 वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए अथवा शामिल होने वाले अभ्यर्थी पात्र नहीं होंगे।

आवेदक हाईस्कूल पास होना चाहिए। हालांकि पहले कहा जा रहा था कि शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास मांगी जा सकती है। लेकिन अब इसे 10वीं पास ही फाइनल किया गया है। सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन होने के बाद शारीरिक मानक परीक्षा, दस्तावेजों का सत्यापन और शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। इसमें सफल रहने वाले अभ्यर्थियों की अंतिम चयन

Up home guard vacancy 2026: लिखित परीक्षा

यूपी होमगार्ड भर्ती लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसकी समय अवधि 2 घंटे की होगी। लिखित परीक्षा एक विषय सामान्य ज्ञान की होगी। परीक्षा का पाठ्यक्रम तथा परीक्षा की प्रक्रिया का निर्णय उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा किया जाएगा।

Also read RSSB DEO Result 2025: आरएसएसबी डाटा एंट्री ऑपरेटर, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता रिजल्ट जारी, कटऑफ अंक जानें

Up home guard vacancy 2026: शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) विवरण

अभ्यर्थी का प्रकार
मानक
सामान्य / अनुसूचित जाति / अन्य पिछड़ा वर्ग
अनुसूचित जनजाति
पुरुष अभ्यर्थी
ऊंचाई
न्यूनतम 168 सेमी.
न्यूनतम 160 सेमी.

सीना बिना फुलाये
न्यूनतम 79 सेमी.
न्यूनतम 77 सेमी.

सीना फुलाने पर
न्यूनतम 84 सेमी.
न्यूनतम 82 सेमी.
महिला अभ्यर्थी
ऊंचाई
न्यूनतम 152 सेमी.
न्यूनतम 147 सेमी.

वजन
न्यूनतम 40 किग्रा.
न्यूनतम 40 किग्रा.

UP Home Guard Vacancy 2025: शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) विवरण

शारीरिक मानक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल किया जाएगा, जो क्वालीफाइंग प्रकृति की होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा के कोई अंक नहीं दिए जाएंगे। शारीरिक दक्षता परीक्षा के स्थल एंव समय का निर्धारण "उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड" द्वारा किया जाएगा और उसे निर्धारित समय बोर्ड की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जायेगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षा में क्वालीफाई होने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 4.8 किमी. की दौड़ 28 मिनट में तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए 2.4 किमी. की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी आवश्यक होगी। जो अभ्यर्थी निर्धारित समय में दौड़ पूरी नही करते हैं, वह एनरोलमेंट के लिए पात्र नही होंगे तथा उसी स्तर पर चयन प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications