यूपी सरकार ने प्राइमरी स्कूलों की दशा सुधारने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 1000 हजार करोड़ का बजट आवंटन किया है।
Saurabh Pandey | February 5, 2024 | 07:22 PM IST
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधान सभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया। बजट में 1000 हजार करोड़ रुपये बेसिक शिक्षा के तहत कक्षा 1 से 8वीं तक के 2 करोड़ बच्चों के लिए फ्री स्वेटर और जूता-मोजा उपलब्ध कराने के लिए 650 करोड़ रुपये तथा स्कूल बैग के लिए 350 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। राजकीय संस्कृत विद्यालयों में छात्रावास एवं मिनी स्टेडियम के निर्माण के लिए 10.46 करोड़ और सैनिक स्कूल, गोरखपुर के संचालन के लिए 4 करोड़ प्रस्तावित है।
एनआईटी परिसर का निर्माण आरसीसी प्रीकास्ट 3एस तकनीक का उपयोग करके किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 फरवरी को विकसित भारत-विकसित गोवा 2047 कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
Abhay Pratap Singh