उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में प्राथमिक और जूनियर शिक्षक बनने के लिए यूपी डी.एल.एड 2 साल का कोर्स है। यूपी डी.एल.एड एडमिशन फॉर्म केवल ऑनलाइन जारी किया जाएगा।
Saurabh Pandey | September 11, 2024 | 03:49 PM IST
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) के लिए प्रवेश पंजीकरण की प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरा तारीख 9 अक्टूबर 2024 तक है, जबकि शुल्क भुगतान 10 अक्टूबर तक किया जा सकेंगा।
उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में प्राथमिक और जूनियर शिक्षक बनने के लिए यूपी डी.एल.एड 2 साल का कोर्स है। यूपी डी.एल.एड एडमिशन फॉर्म केवल ऑनलाइन जारी किया जाएगा।
यूपी डीएलएड प्रवेश पंजीकरण के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए।
यूपी डीएलएड 2024 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय (कला/विज्ञान/वाणिज्य) में स्नातक की डिग्री परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
यूपी डीएलएड प्रवेश के लिए पंजीकरण करने वाले सामान्य (अनारक्षित) कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी कैटेगरी के लिए 300 रुपये और शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।