UP CNET 2025: एबीवीएमयू का सभी कॉलेजों को नोटिस, छात्रों से ली अतिरिक्त फीस तो काउंसलिंग प्रोसेस से होंगे बाहर

Santosh Kumar | June 18, 2025 | 07:31 PM IST | 1 min read

अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी ने 16 जून को पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि विद्यार्थियों से निर्धारित फीस ही ली जाए।

एबीवीएमयू ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट abvmuup.edu.in पर अधिसूचना जारी की है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
एबीवीएमयू ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट abvmuup.edu.in पर अधिसूचना जारी की है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी (एबीवीएमयू) ने सभी संबद्ध मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों को नोटिस जारी कर साफ कहा है कि कॉमन नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट (सीएनईटी) 2025 काउंसलिंग के दौरान छात्रों से सिर्फ निर्धारित फीस ही ली जाए, किसी भी तरह का अतिरिक्त चार्ज लेना प्रतिबंधित है। एबीवीएमयू ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट abvmuup.edu.in पर इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी कर सभी कॉलेजों को आगाह किया है।

यूपी सीएनईटी काउंसलिंग 2025 की प्रक्रिया 2 जून 2025 से शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय द्वारा सभी कॉलेजों को ऑनलाइन मीटिंग और काउंसलिंग बुलेटिन के माध्यम से सभी आवश्यक जानकारी स्पष्ट रूप से बता दी गई है।

नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश

अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी ने 16 जून को पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि विद्यार्थियों से निर्धारित फीस ही ली जाए। फिर भी कुछ कॉलेज एडमिशन के समय अतिरिक्त फीस मांग रहे हैं, जो काउंसलिंग नियमों के विरुद्ध है।

सभी कॉलेजों और संस्थानों को फिर से बताया जाता है कि वे काउंसलिंग बुलेटिन और ऑनलाइन बैठक में बताए गए नियमों का सख्ती से पालन करें। किसी भी गलती या लापरवाही की पूरी जिम्मेदारी उसी कॉलेज या संस्थान की होगी।

Also readUPGET GNM Result 2025: यूपी जीएनएम प्रवेश परीक्षा परिणाम abvmucet25.co.in पर घोषित, काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी

एबीवीएमयू की सभी कॉलेजों को चेतावनी

यूनिवर्सिटी ने चेतावनी दी है कि अगर छात्रों से अतिरिक्त फीस ली गई तो संबंधित कॉलेज/संस्थान को काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। यूनिवर्सिटी ने सीएनईटी काउंसलिंग से जुड़ी दो अहम बातें बताई हैं।

पहला, कॉलेज छात्रों से मूल प्रमाण पत्र और अन्य शुल्क तभी लेंगे जब शैक्षणिक सत्र 1 अगस्त 2025 को शुरू होगा। दूसरा, छात्रों से केवल सीट मैट्रिक्स में उल्लिखित शुल्क ही लिया जाएगा, कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications