UP Exam Date Sheet 2025: यूपी बेसिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 1 से 8 की अर्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल किया जारी

Abhay Pratap Singh | November 10, 2025 | 05:17 PM IST | 2 mins read

UP Class 1 to 8th Half Yearly Exam Time Table 2025: अर्धवार्षिक परीक्षा दो पालियों में 2-2 घंटे की अवधि में कराई जाएगी।

यूपी बोर्ड कक्षा 1 से 8वीं तक की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपी बोर्ड कक्षा 1 से 8वीं तक की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने 10 नवंबर को कक्षा 1 से 8 तक परिषदीय/ मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। नवीनतम अपडेट के अनुसार, यह परीक्षा 28 नवंबर से शुरू होगी और 3 दिसंबर, 2025 को समाप्त होगी।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, अर्धवार्षिक परीक्षा दो पालियों में 2-2 घंटे की अवधि में कराई जाएगी। पहली पाली का समय सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली का समय दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक है। वहीं, मॉडल प्रश्न का निर्माण जनपद स्तर पर संबंधित जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा तैयार करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा।

यूपी बेसिक शिक्षा परिषद ने नोटिस में कहा कि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ससमय प्रिंट कराकर विद्यालय स्तर पर वितरित किया जाएगा। यूपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा 2025 से संबंधित अधिक जानकारी छात्र आधिकारिक वेबसाइट और स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं।

UP Board Class 1 to 8th Half Yearly Exam 2025: महत्वपूर्ण दिशानिर्देश

यूपी कक्षा 1 से 8वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश की जांच यहां कर सकते हैं:

  • शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 1 की परीक्षा मौखिक होगी।
  • कक्षा 2 से 5 तक की परीक्षा मौखिक और लिखित दोनों में होगी।
  • कक्षा 2 व 3 में लिखित परीक्षा का अधिभार 50-50 प्रतिशत होगा।
  • कक्षा 4 व 5 में लिखित परीक्षा का अधिभार 70-30 प्रतिशत होगा
  • कक्षा 5 से 8 तक की अर्धवार्षिक परीक्षा लिखित में होगी।
  • परीक्षा 50 अंकों की होगी, जिसमें बहुविकल्पीय, अति लघुउत्तरीय, लघुउत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे।

Also readUP Board Time Table 2026 Live: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का टाइम टेबल जारी, upmsp.edu.in से करें चेक

UP Board Half Yearly Exam Date Sheet 2025: कक्षा 1 से 8वीं तक की समय-सारणी

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद कक्षा 1 से 8 अर्धवार्षिक परीक्षा 2025-26 समय सारणी नीचे दी गई है:

तिथि28.11.2025
29.11.2025
01.12.2025
02.12.2025
03.12.2025
कक्षाप्रथम पाली सुबह 9:30 से 11:30 तकद्वितीय पाली दोपहर 12:30 से 2:30 तकप्रथम पाली सुबह 9:30 से 11:30 तकद्वितीय पाली दोपहर 12:30 से 2:30 तकप्रथम पाली सुबह 9:30 से 11:30 तकद्वितीय पाली दोपहर 12:30 से 2:30 तकप्रथम पाली सुबह 9:30 से 11:30 तकद्वितीय पाली दोपहर 12:30 से 2:30 तकप्रथम पाली सुबह 9:30 से 11:30 तक

द्वितीय पाली दोपहर 12:30 से 2:30 तक

1मौखिक परीक्षा







2

सभी विषयों की मौखिक परीक्षा

गणित

अंग्रेजीहिन्दी


3

सभी विषयों की मौखिक परीक्षा

गणितसंस्कृत/उर्दूहिन्दीअंग्रेजीसामाजिक विषयकला/संगीतकार्यानुभव/नैतिक शिक्षा
4

सभी विषयों की मौखिक परीक्षा

हिन्दीसंस्कृत / उर्दूसामाजिक विषय
अंग्रेजीगणितकला/संगीत
कार्यानुभव/नैतिक शिक्षा

5

सभी विषयों की मौखिक परीक्षा

हिन्दीसंस्कृत / उर्दूसामाजिक विषय
अंग्रेजी
गणित
कला/संगीत
कार्यानुभव/नैतिक शिक्षा

6बेसिक क्राफ्ट / कला / कृषि/ गृह शिल्पखेल एवं शारीरिक शिक्षा / स्काउट गाइडहिन्दीसंस्कृत / उर्दू
सामाजिक विषय
अंग्रेजी
गणित
कला/संगीत
विज्ञानपर्यावरण अध्ययन
7बेसिक क्राफ्ट / कला / कृषि/ गृह शिल्प

खेल एवं शारीरिक शिक्षा / स्काउट गाइड

विज्ञान
संस्कृत / उर्दू
सामाजिक विषय
अंग्रेजी
गणित
कला/संगीत
हिन्दी
पर्यावरण अध्ययन
8बेसिक क्राफ्ट / कला /कृषि/ गृह शिल्पखेल एवं शारीरिक शिक्षा / स्काउट गाइडविज्ञानसंस्कृत / उर्दू
सामाजिक विषय
अंग्रेजी
गणित
कला/संगीत
हिन्दी
पर्यावरण अध्ययन

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications