Santosh Kumar | May 3, 2024 | 02:56 PM IST | 2 mins read
डिजीलॉकर के माध्यम से UP Board 10th, 12th Marksheet डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और यूपी बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने का वर्ष दर्ज करना होगा।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने 10वीं, 12वीं कक्षा की मार्कशीट जारी कर दी है। बोर्ड ने ये मार्कशीट डिजीलॉकर पर जारी की हैं। परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्र डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि यूपीएमएसपी ने 20 अप्रैल को मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया था। रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
डिजीलॉकर के माध्यम से UP Board 10th, 12th Marksheet डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और यूपी बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने का वर्ष दर्ज करना होगा। यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 यूपीएमएसपी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किया गया। बोर्ड रिजल्ट छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
छात्र डिजीलॉकर के माध्यम से यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करना होगा-
UPMSP 10th Exam Result 2024 की बात करें तो लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया, 93.34% ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि केवल 86.64% लड़कों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। वहीं यूपीएमएसपी बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा में 25,77,997 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। 12वीं कक्षा में यूपी बोर्ड का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.60% दर्ज किया गया, जिसमें 88.42% लड़कियां और 77.78% लड़के परीक्षा में सफल हुए।