LSAT India 2024: लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 5 मई तक करें रजिस्ट्रेशन

एलएसएटी इंडिया 2024 परीक्षा 16 से 19 मई तक आयोजित की जाएगी। एलएसएटी इंडिया परीक्षा 2024 का पहला सत्र 20, 21 जनवरी को आयोजित किया गया था।

यह लॉ स्कूल प्रवेश परीक्षा का दूसरा सत्र होगा। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
यह लॉ स्कूल प्रवेश परीक्षा का दूसरा सत्र होगा। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | May 3, 2024 | 02:29 PM IST

नई दिल्ली: लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल (एलएसएसी) ने उम्मीदवारों को लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट इंडिया (एलएसएटी इंडिया) मई सत्र 2024 के लिए आवेदन करने का एक और मौका दिया है। काउंसिल ने आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई तक बढ़ा दी है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट lsatindia.in पर पंजीकरण कर सकते हैं। इससे पहले रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 2 मई थी।

एलएसएटी इंडिया 2024 परीक्षा 16 से 19 मई तक आयोजित की जाएगी। लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट इंडिया मई सत्र 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 3,999 रुपये जमा करने होंगे। एलएसएटी इंडिया परीक्षा 2024 का पहला सत्र 20, 21 जनवरी को आयोजित किया गया था। वहीं परीक्षा का परिणाम 7 फरवरी 2024 को जारी किया गया था।

LSAT India 2024: शैक्षणिक योग्यता

एलएसएटी इंडिया 5-वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए, उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। जो उम्मीदवार 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए हैं वे भी आवेदन करने के पात्र हैं, बशर्ते वे प्रवेश के समय अपना योग्यता प्रमाण पत्र जमा करें।

वहीं 3 साल के प्रोग्राम के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन होना जरूरी है। स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन करने के पात्र हैं। आयु सीमा की बात करें तो परीक्षा के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है। आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Also readNLSAT Answer Key 2024: एनएलएसएटी आंसर की admissions.nls.ac.in पर जारी, आपत्तियां दर्ज कराने का मिलेगा मौका

LSAT India 2024 May Session: ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके एलएसएटी इंडिया 2024 मई सत्र के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट lsatindia.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध Register Now लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर, SIGN UP पर क्लिक करें और स्वयं को रजिस्टर करें।
  • इसके बाद जनरेट लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से लॉगिन करें।
  • उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें।
  • भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

LSAT India 2024 Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न

बता दें कि एलएसएटी इंडिया 2024 परीक्षा में 4 खंड एनालिटिकल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग (1), लॉजिकल रीजनिंग (2) और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन शामिल होंगे, जिसमें कुल 92 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे 20 मिनट का समय दिया जाएगा।

एलएसएटी इंडिया सिलेबस 2024

प्रश्नों की संख्या

अवधि

विश्लेषणात्मक तर्क

23

35 मिनट

तार्किक तर्क (1)

22

35 मिनट

तार्किक तर्क (2)

23

35 मिनट

रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन

24

35 मिनट

कुल

92

2 घंटे 20 मिनट

एलएसएटी इंडिया प्रवेश परीक्षा देश भर के 18 से अधिक लॉ स्कूलों द्वारा प्रस्तावित 5 वर्षीय बैचलर ऑफ लॉ (एलएलबी), 3 वर्षीय एलएलबी और मास्टर ऑफ लॉ (एलएलएम) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल द्वारा आयोजित की जाती है। किसी भी सहायता के लिए उम्मीदवार मेल आईडी lsatindia@pearson.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications