NLSAT Answer Key 2024: एनएलएसएटी आंसर की admissions.nls.ac.in पर जारी, आपत्तियां दर्ज कराने का मिलेगा मौका

मास्टर्स इन पब्लिक पॉलिसी, तीन वर्षीय एलएलबी (ऑनर्स) और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एनएलएसएटी 2024 का आयोजन 17 मार्च को किया गया था।

एनएलएसएटी आंसर की 2024 डाउनलोड करने के लिए लॉगिन विवरण की आवश्यकता होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)एनएलएसएटी आंसर की 2024 डाउनलोड करने के लिए लॉगिन विवरण की आवश्यकता होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | March 18, 2024 | 05:28 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरु ने आज यानी 18 मार्च को एनएलएसएटी उत्तर कुंजी 2024 जारी कर दी है। एनएलएसएटी 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट admissions.nls.ac.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

एनएलएसएटी आंसर की 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे यूजर नेम और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। बताया गया कि उम्मीदवारों को एनएलएसएटी उत्तर कुंजी 2024 के खिलाफ आपत्तियां उठाने का मौका भी दिया जाएगा। उम्मीदवारों को सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा।

Background wave

एनएलएसएटी उत्तर कुंजी 2024 आपत्ति विंडो के संबंध में जल्द अधिसूचना जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को चुनौती दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा। कहा गया कि आपत्ति सही होने पर अभ्यर्थी को शुल्क वापस कर दिया जाएगा।

Also readGATE 2024 Final Answer Key: गेट फाइनल आंसर की gate2024.iisc.ac.in पर जारी

मास्टर्स इन पब्लिक पॉलिसी, तीन वर्षीय एलएलबी (ऑनर्स) और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए लिए एनएलएसएटी 2024 का आयोजन 17 मार्च को किया गया था। नेशनल लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट 2024 (एनएलएसएटी 2024) के माध्यम से तीन-वर्षीय एलएलबी प्रोग्राम के तहत 120 सीटों पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।

NLSAT Answer Key 2024: डाउनलोड करें

एनएलएसएटी 2024 में भाग लेने वाले कैंडिडेट नीचे दिए गए चरणों का पालन कर अपना आंसर की देख सकते हैं:

  • ऑफिशियल वेबसाइट admission.nls.ac.in पर जाएं।
  • यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें।
  • एनएलएसएटी 2024 उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर आंसर की प्रदर्शित होगी।
  • डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।

NLSAT Answer Key 2024: आपत्ति उठाने के चरण

उम्मीदवार आधिकारिक घोषणा के बाद निम्मलिखित चरणों का पालन कर आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट admission.nls.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध उत्तर कुंजी आपत्ति लिंक पर क्लिक करें।
  • आपको एक लॉगिन पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
  • उम्मीदवार रोल नंबर, जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • प्रश्न का चयन करें और आपत्ति विवरण दर्ज करें।
  • सहायक दस्तावेज संलग्न करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके बाद पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications