UP Board Paper Leak: यूपी बोर्ड गणित-जीव विज्ञान का पेपर नहीं हुआ लीक, यूपीएमएसपी ने जारी किया स्पष्टीकरण

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की मैथ और बायोलॉजी का पेपर 29 फरवरी को दूसरी पाली में आयोजित किया गया। इस पेपर के लीक होने की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं। इस पर बोर्ड का स्पष्टीकरण आया है।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | March 1, 2024 | 02:48 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की गणित और जीव विज्ञान का पेपर लीक होने की खबर से इनकार किया है। बोर्ड की तरफ से एक नोटिस जारी कर इसे बारे में स्पष्टीकरण दिया गया है। यूपीएमएसपी के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दो बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाती है।

दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर आगरा जिले के राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक मुकेश अग्रवाल, संयुक्त शिक्षा निदेशक, शिक्षा निदेशालय प्रयागराज द्वारा जानकारी दी गई कि ऑल प्रिंसिपल्स आगरा नाम के व्हाटस्एप ग्रुप में इंटरमीडिएट जीव विज्ञान और गणित का पेपर डाला गया है। यह पेपर इस ग्रुप में विनय चौधरी नाम के एक व्यक्ति द्वारा 3:10 बजे डाला गया। इस समय तक 1 घंटे 10 मिनट की परीक्षा संपन्न हो चुकी थी, सभी परीक्षार्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा दे रहे थे। बोर्ड सचिव ने बताया कि इस वजह से परीक्षा की शुचिता किसी भी तरह प्रभावित नहीं हुई है।

आरोपी के खिलाफ एफआईआर

यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक किसी एक व्यक्ति विशेष को नकल कराने के उद्देश्य से विनय चौधरी ने यह कृत्य किया है। इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए विनय चौधरी और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से एफआईआर दर्ज कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा को निर्देशित किया गया है और जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा द्वारा विनय चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Also read UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के मैथ और बायोलॉजी का पेपर हुआ लीक, व्हाट्सएप पर वायरल

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक और परीक्षा के पर्यवेक्षक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने कहा कि घटना के बाद हमने एक समिति बनाई है और उसके अनुसार संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने यह कृत्य किया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications